facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Gail Q4 results: गिरा मुनाफा, फिर भी GAIL ने दिया डिविडेंड! जानें मुनाफा, कमाई और EBITDA

गेल इंडिया का मार्च तिमाही मुनाफा लगभग स्थिर, लेकिन पिछली तिमाही से 39% गिरावट

Last Updated- May 13, 2025 | 3:46 PM IST
GAIL-PETRON Agreement: GAIL, Petron will jointly explore possibilities of setting up bio-ethylene plant गेल, पेट्रॉन मिलकर बायो-एथिलीन प्लांट लगाने की संभावनाएं तलाशेंगी

Gail (India) Limited ने मंगलवार को मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी को ₹2,491.76 करोड़ का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की इसी तिमाही (Q4FY24) में हुए ₹2,468.71 करोड़ के मुनाफे के लगभग बराबर है। हालांकि, दिसंबर 2024 वाली पिछली तिमाही (Q3FY25) की तुलना में मुनाफा में भारी गिरावट देखने को मिली। उस समय कंपनी का मुनाफा ₹4,081.56 करोड़ था, यानी इस बार मुनाफा करीब 39% कम हुआ है।

राजस्व में सालाना बढ़ोतरी, लेकिन तिमाही गिरावट

कंपनी की कुल ऑपरेशनल आय यानी रेवेन्यू ₹36,551.15 करोड़ रही, जो एक साल पहले की ₹32,833.24 करोड़ से 11.3% ज़्यादा है। लेकिन पिछली तिमाही (Q3FY25) के ₹36,937.05 करोड़ से थोड़ा कम है।

ये भी पढ़ें…Hero MotoCorp Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी को ₹1,081 करोड़ का मुनाफा, आय ₹9,500 करोड़ के पार

डिविडेंड का ऐलान

गेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹1 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने बताया कि यह ₹6.50 के इंटरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है, जो पहले ही इस साल के दौरान दिया जा चुका है। नतीजों के ऐलान के दिन मंगलवार को दोपहर 3:03 बजे गेल के शेयर 1.89% गिरकर ₹184.25 पर ट्रेड कर रहे थे।

First Published - May 13, 2025 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट