Gail (India) Limited ने मंगलवार को मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी को ₹2,491.76 करोड़ का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की इसी तिमाही (Q4FY24) में हुए ₹2,468.71 करोड़ के मुनाफे के लगभग बराबर है। हालांकि, दिसंबर 2024 वाली पिछली तिमाही (Q3FY25) की तुलना में मुनाफा में भारी गिरावट देखने को मिली। उस समय कंपनी का मुनाफा ₹4,081.56 करोड़ था, यानी इस बार मुनाफा करीब 39% कम हुआ है।
कंपनी की कुल ऑपरेशनल आय यानी रेवेन्यू ₹36,551.15 करोड़ रही, जो एक साल पहले की ₹32,833.24 करोड़ से 11.3% ज़्यादा है। लेकिन पिछली तिमाही (Q3FY25) के ₹36,937.05 करोड़ से थोड़ा कम है।
ये भी पढ़ें…Hero MotoCorp Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी को ₹1,081 करोड़ का मुनाफा, आय ₹9,500 करोड़ के पार
गेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹1 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने बताया कि यह ₹6.50 के इंटरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है, जो पहले ही इस साल के दौरान दिया जा चुका है। नतीजों के ऐलान के दिन मंगलवार को दोपहर 3:03 बजे गेल के शेयर 1.89% गिरकर ₹184.25 पर ट्रेड कर रहे थे।