facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

FPI की बिकवाली हुई नरम तो फिर चढ़े बाजार, सेंसेक्स 445 अंकों की बढ़त के साथ बंद

एफपीआई ने 238 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि देसी संस्थानों ने 3,589 करोड़ के शेयर खरीदे।

Last Updated- December 02, 2024 | 10:50 PM IST
stock market today

बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली में नरमी और साइक्लिकल शेयरों में बढ़ोतरी से बाजार को सहारा मिला क्योंकि निवेशकों ने सितंबर तिमाही के कमजोर जीडीपी आंकड़ों को नजरअंदाज करना पसंद किया।

शुरुआती कारोबार में 494 अंक गिरने के बाद सेंसेक्स अंत में 445 अंक यानी 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद होने में कामयाब रहा। उधर, निफ्टी-50 इंडेक्स 145 अंकों की उछाल के साथ 24,276 पर बंद हुआ। बाजार में बढ़त व्यापक आधारित थी और सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान के साथ बंद हुए।

पिछले हफ्ते जारी सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े कमजोर रहे हैं और इशकी रफ्तार सात तिमाहियों में सबसे धीमी रही है। जुलाई-सितंबर में जीडीपी में 5.4 फीसदी का इजाफा हुआ। इससे पिछली तिमाही में जीडीपी में 6.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, दूसरी तिमाही में वृद्धि की नरम रफ्तार रहने के बावजूद बाजार ने सकारात्मकता बनाए रखी क्योंकि कोर सेक्टर का उत्पादन अक्टूबर में रिकवरी का संकेत दे गया। आय वृद्धि में नरमी को बाजार पहले ही पचा चुका है और मिड व स्मॉलकैप सुधर रहे हैं। हालांकि निवेशक इस हफ्ते आने वाली आरबीआई नीति को देखते हुए थोड़े सतर्क नजर आए क्योंकि जीडीपी के अनुमान में कटौती का जोखिम है। मौजूदा महंगाई अल्पावधि में दरों में कटौती के अनुकूल नहीं हैं और आरबीआई वित्त वर्ष 25 में वृद्धि के अपने अनुमान को लेकर ज्यादा वास्तविक नजर आ सकता है।

सोमवार की बढ़त के बाद भी सेंसेक्स अभी अपने 27 सितंबर की रिकॉर्ड ऊंचाई से 6.7 फीसदी पीछे है। इस बीच, निफ्टी भी अपने सर्वोच्च स्तर से 7.6 फीसदी नीचे है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 क्रमश: 6.4 फीसदी व 4.1 फीसदी पीछे है।

एफपीआई ने 238 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि देसी संस्थानों ने 3,589 करोड़ के शेयर खरीदे। स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

रुपये के नए निचले स्तर को छूने के बाद भी एफपीआई की बिकवाली सुस्त रही। डॉलर इंडेकग्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 106.2 पर रहा। तेल की कीमतें बढ़ी क्योंकि चीन की अर्थव्यवस्था ने धीमी रिकवरी का संकेत दिया।

चीन की विनिर्माण गतिविधियां अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने बढ़ी और जून के बाद के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। ब्रेंट क्रूड 1.2 फीसदी चढ़ा और 73.12 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

1.3 फीसदी चढ़ने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सेंसेक्स की बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान किया।

First Published - December 2, 2024 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट