facebookmetapixel
Defence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भावदिवाली पर भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, 42% लोगों ने क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 से ज्यादा खर्च किएAdani Green Q2 Results: अदाणी ग्रीन का मुनाफा 28% बढ़कर ₹644 करोड़, रेवेन्यू में 20% का इजाफाकोयला मंत्रालय 29 अक्टूबर से शुरू करेगा 14वीं खदान नीलामी, लॉन्च होंगे 2 नए डिजिटल पोर्टलVodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफाIIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीCloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिशAxis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट

FPI फ्लो को ETF से मिली मजबूती, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने किया करीब 7 अरब डॉलर का फिर से निवेश

केवल FPI ही नहीं, ब​ल्कि KIE का भी मानना है कि घरेलू म्युचुअल फंड प्रवाह का एक बड़ा हिस्सा पै​सिव प्रकृति वाला है

Last Updated- June 25, 2023 | 6:50 PM IST
FPI Selling

कैलेंडर वर्ष 2022 में 17 अरब डॉलर निकालने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस साल अब तक इक्विटी बाजार में 7.3 अरब डॉलर का फिर से निवेश किया है।

विदेशी प्रवाह में बदलाव से घरेलू बाजार को दिसंबर 2022 में अब तक का सर्वा​धिक शीर्ष स्तर पार करने में मदद मिली है और वह इस साल के निचले स्तर के मुकाबले 10 प्रतिशत से अधिक सुधार कर चुका है।

हालांकि इस वर्ष दिखाई दिए FPI प्रवाह के बड़े हिस्से की दो मुख्य वजह हो सकती हैं – एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) और बड़े सौदे।

ETF के जरिये होने वाले प्रवाह का लाजिमी रूप से यह मतलब होता है कि निवेशक व्यक्तिगत शेयर नहीं खरीदना चाह रहे हैं, बल्कि ऐसे सूचकांक का समर्थन कर रहे हैं, जो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 50 या मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनैशनल इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स जैसे बेंचमार्क पर आधारित हो सकता है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (KIE) के एक नोट में कहा गया है कि FPI इक्विटी प्रवाह के हमारे विश्लेषण से पता चलता है कि वर्ष 2023 में भारत में अधिकांश प्रवाह ETF का रह सकता है। वर्ष 2023 के पहले चार महीनों के दौरान 3.3 अरब डॉलर का शुद्ध ETF प्रवाह रहा, जबकि इस साल अब तक संयुक्त रूप से शुद्ध FPI प्रवाह करीब सात अरब डॉलर रहा है। हमारा मानना है कि पैसिव प्रवाह का यह रुझान मई और जून में भी जारी रहेगा।

Also read: SBI वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस को बेहतर बनाने पर दे रहा जोर, नियुक्त होंगे सलाहकार

केवल FPI ही नहीं, ब​ल्कि KIE का भी मानना है कि घरेलू म्युचुअल फंड (MF) प्रवाह का एक बड़ा हिस्सा पै​सिव प्रकृति वाला है।

KIE के नोट में कहा गया है कि हाल के महीनों में भारत में FPI का प्रवाह देश के संबंध में विदेशी घरानों में उत्साह और कुछ निश्चित प्रतिफल की उम्मीद से प्रेरित हो सकता है, जो भविष्य में साकार हो भी सकता है और नहीं भी। इसी तरह एमएफ में बड़ी व्यवस्थित निवेश योजना का प्रवाह अन्य परिसंपत्ति वर्गों से प्रतिफल और/या इक्विटी से ऐतिहासिक प्रतिफल से संबंधित घरेलू घरानों के प्रतिफल की उम्मीदों को प्रतिबिंबित कर सकता है।

Also read: 2000 के दो तिहाई से ज्यादा नोट बैंकों में वापस आए: RBI गवर्नर

यह रिपोर्ट उपभोग और निवेश जैसे क्षेत्रों में समृद्ध मूल्यांकन के प्रति आगाह करती है, जिससे जोखिम/प्रतिफल अनुपात कम अनुकूल रह जाता है।

बेंचमार्क निफ्टी50 वर्ष 2023-24 के लिए अपनी अनुमानित कमाई के 20 गुना से अधिक स्तर पर कारोबार कर रहा है।

First Published - June 25, 2023 | 6:50 PM IST

संबंधित पोस्ट