facebookmetapixel
World Gold Demand: सोने की ग्लोबल मांग ने भी बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 5,000 टन के पारBudget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदेंVedanta Q3FY26 results: मुनाफा 60% बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ाEconomic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनावEconomic Survey 2026: 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य की ओर बढ़ी सरकार, कैपेक्स से बनी मजबूती

स्थिर सरकार और जीडीपी वृद्धि से आकर्षित होंगे विदेशी निवेशक: स्टीफन डेनटन

वित्त मंत्रालय से आने से मुझे लगता है कि मौद्रिक नीति के आसपास एक प्रोटोकॉल है, जो महत्त्वपूर्ण होगा।

Last Updated- December 11, 2024 | 9:22 PM IST
Stable government and GDP growth will attract foreign investors: Stephen Denton स्थिर सरकार और जीडीपी वृद्धि से आकर्षित होंगे विदेशी निवेशक: स्टीफन डेनटन

बार्कलेज बैंक पीएलसी के प्रेसिडेंट और इन्वेस्टमेंट बैंक मैनेजमेंट के प्रमुख स्टीफन डेनटन ने मुंबई में बार्कलेज के नए दफ्तर में देव चटर्जी और जेडन मैथ्यू पॉल से बातचीत में कहा कि भारत अपनी स्थिर सरकार, मजबूत कानूनी प्रणाली और तेज आर्थिक वृद्धि के कारण दुनिया भर के निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। व्यापार, बिक्री और पूंजी बाजार सहित वैश्विक बाजारों में तीन दशक से अधिक के अनुभव वाले डेनटन ने यह भी बताया कि वैश्विक स्तर पर भू राजनीतिक घटनाओं पर बाजार कैसी प्रतिक्रिया करते हैं। मुख्य अंशः

भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर की नियुक्ति को आप कैसे देखते हैं और क्या आप रिजर्व बैंक में किसी बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं?

जब भी किसी केंद्रीय बैंक के गवर्नर बदलते हैं हमेशा ही बदलाव आता है। अहम बात यह है कि इसमें निरंतरता है। वित्त मंत्रालय से आने से मुझे लगता है कि मौद्रिक नीति के आसपास एक प्रोटोकॉल है, जो महत्त्वपूर्ण होगा। अगर आप अधिकांश केंद्रीय बैंकों को देखें तो पाएंगे कि गवर्नर नियुक्त करते वक्त यह सुनिश्चित किया जाता है कि उन्हें मौद्रिक और राजकोषीय नीति की समझ हो और शासन के उद्देश्यों के साथ उनका तालमेल हो। हालांकि जाहिर तौर पर उनके स्वतंत्र विचार होंगे।

विभिन्न परिसंपत्ति वर्ग को देखते हुए यह साल कैसा रहा है और अगले साल के लिए आपके क्या अनुमान और जोखिम आकलन हैं?

मैं कहूंगा कि इस साल मैंने देखा है कि दुनिया भर में सरकारों को चुनने के लिए असाधारण संख्या में लोगों ने मतदान किया है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया ने प्रभावी तरीके से काम किया है। स्पष्ट रूप से सबसे बड़ी चिंता 20 जनवरी को लेकर है क्योंकि उस दिन अमेरिका में नए राष्ट्रपति पद संभालेंगे। दी चीजों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया हैः पहली, अमेरिका में घरेलू वृद्धि और मौद्रिक नीति की दिशा और दूसरी, देश के आधार पर कई शुल्क लागू करना। हालांकि, यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति (डॉनल्ड ट्रंप) क्या करेंगे, लेकिन कुछ देशों में 60 फीसदी शुल्क लगेगा या नहीं इसके बारे में कई बार स्पष्ट संदेश दिए गए हैं। अगले साल की पहली छमाही में अमेरिका औऱ चीन के संबंध ही छाए रहेंगे। यूरोप के दो अहम देश फ्रांस और जर्मनी में भी राजनीतिक बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं।

इस परिदृश्य में भारत औऱ एशिया की परिसंपत्तियां कैसा प्रदर्शन कर रही हैं?

एशिया में शेयर सूचकांकों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। विभिन्न सूचकांकों और उप सूचकांकों में भारत 13 से 15 फीसदी ऊपर है। इसलिए जोखिम वाली परिसंपत्तियों ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत के लिए सबसे अहम यह है कि वह चुनौती वाली वृद्धि और मुद्रास्फीति के ऊंचाई पर होने के दौर में है। नए गवर्नर के लिए यही समझना जरूरी है। भारत में अगले साल से ब्याज दरों में नरमी आ सकती है?

एक वैश्विक बैंक के नजरिये से भारत को अभी आप किस तरह देखते हैं? भारत में विभिन्न परिसंपत्तियों के बारे में आपकी क्या राय है?

पहली बात, भारत में पर्याप्त वृद्धि हुई है। इसका दो बातों से सीधा ताल्लुक है। पहली, भारत के पास जनसांख्यिकीय लाभ और पर्याप्त वृद्धि है तथा दूसरी, भारत की राजनीतिक प्रणाली अपेक्षाकृत शांत और सुसंगत है। बीते दो से तीन वर्षों में लोग चीन और चीन के उत्पादों को लेकर सतर्क हो गए हैं। चीन के विश्व के अन्य देशों के साथ संबंध हैं। भारत का जीडीपी दुनिया के शीर्ष पांच देशों में है। भारत में जीडीपी वृद्धि दर 5 से 7 फीसदी के बीच है और सरकार भी स्थिर है।

क्या आपको लगता है कि भारतीय शेयरों का मूल्य-आय अनुपात काफी अधिक है? क्या आप सोचते हैं कि विदेशी निवेश के लिए यह एक चुनौती है?

अगर कॉरपोरेट की आय वृद्धि का स्तर बरकरार रहता है तो अधिक मल्टीपल को समर्थन मिलेगा। नैस्डैक इस साल 32 फीसदी चढ़ा है और अमेरिका की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उसके जीडीपी का ढाई गुना है। यह किसी भी अन्य देश के मुकाबले काफी अधिक है। मगर उनकी आय वृद्धि भी जारी है।

ट्रंप के आने और अमेरिकी बाजार के बेहतर प्रदर्शन से क्या आपको लगता है कि वहां अधिक निवेश जाएगा और भारत पर इसका असर पड़ेगा?

निवेश के मोर्चे पर भारत अन्य उभरते बाजारों से प्रतिस्पर्धा कर रहा है। भारत पहले से ही उभरती अर्थव्यवस्था है और 3 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था है। मुझे नहीं लगता है भारत निवेश के मोर्चे पर अमेरिका से प्रतिस्पर्धा कर रहा है।

First Published - December 11, 2024 | 9:22 PM IST

संबंधित पोस्ट