facebookmetapixel
कच्चे माल के महंगे होने से वाहन और ऑटो पार्ट्स कंपनियों के मार्जिन पर बढ़ेगा दबावटाटा स्टील की डच इकाइयों पर 1.4 अरब यूरो का पर्यावरणीय मुकदमामल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्चभारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदा

सुला वाइनयार्ड्स पर उत्साहित ब्रोकर

Last Updated- December 13, 2022 | 10:51 AM IST
सुला वाइनयार्ड्स, Vine, Vineyards

भारत की सबसे बड़ी वाइन निर्माता एवं विक्रेता सुला वाइनयार्ड्स (सुला) का आईपीओ सोमवार को खुला है और यह बुधवार को बंद होगा।

2.69 करोड़ शेयरों की पेशकश के साथ यह निर्गम पूरी तरह ऑफर-फॉर सेल (ओएफएस) है और इससे प्रवर्तकों तथा शेयरधारकों को 915-960 करोड़ रुपये हासिल होंगे। निर्गम का कीमत दायरा 340-357 रुपये पर तय किया गया है।

आईपीओवाच के अनुसार, वाइन निर्माता सुला वाइनयार्ड्स का शेयर मौजूदा समय में ऊपरी कीमत दायरे के मुकाबले 11 प्रतिशत के जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है।

सुला 52 प्रतिशत भागीदारी के साथ भारत की 100 प्रतिशत अंगूर की शराब में बाजार दिग्गज है। अंगूर की शराब का बाजार कंपनी के कुल वाइन सेगमेंट में 85 प्रतिशत की भागीदारी रखता है।

आईपीओ के बारे में यहां ब्रोकरों की राय पेश की जा रही है:

मोतीलाल ओसवाल

सूचीबद्धता लाभ के लिए खरीदें

भारत में संपूर्ण एल्कोहल खपत में शराब योगदान 13.5 प्रतिशत के वैश्विक औसत की तुलना में 1 प्रतिशत से भी कम है। वित्त वर्ष 2022 से 2024-25 तक, भारतीय अंगूर शराब बाजार मूल्य के संदर्भ में 24 प्रतिशत और बिक्री के संदर्भ में 17 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।

हम सुला के डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर मॉडल और परिचालन दक्षता बढ़ाने के उसके प्रयासों को पसंद कर रहे हैं।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

दीर्घावधि के लिए खरीदें

कोविड-19 महामारी के बाद, सुला ने वित्त वर्ष 2022 से मुनाफे के मोर्चे पर मजबूत वृद्धि दर्ज की है, जो अब उसकी स्वयं की ब्रांड बिक्री की वजह से सीमित दायरे में बरकरार रहने की उम्मीद है।

हमने इस शेयर को दीर्घावधि नजरिये के साथ खरीदने का सुझाव दिया है, क्योंकि यह उद्योग अभी शुरुआती अवस्था में है और मांग मुख्य रूप से कुछ ही महानगरों में सीमित है।

शेयरखान

सूचीबद्धता लाभ की संभावना सीमित

यह शेयर बड़े प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले सस्ता लग रहा है। इसमें शानदार सूचीबद्धता लाभ की गुंजाइश सीमित दिख रही है। लेकिन निवेशक सूचीबद्धता के बाद आने वाली कमजोरी पर इस शेयर पर विचार कर सकते हैं।

आशिका सिक्योरिटीज

खरीदें

कंपनी का व्यवसाय को शुरुआती समस्याओं का सामना करना पड़ा है। अंगूर की शराब तैयार करने के लिए किसानों को काफी मेहनत करने की जरूरत होती है। इसलिए सुला के पास 30 सितंबर तक करीब 2,290 एकड़ में अंगूर उगाने के लिए आपूर्ति व्यवस्था (12 वर्षों तक) है।

केआर चोकसी

खरीदें

सुला दीर्घावधि उद्योग वृद्धि का लाभ हासिल करने को तैयार है। वह अपनी ब्रांडिंग और विपणन पहलों को बढ़ाकर भी अपना वाइन टूरिज्म व्यवसाय मजबूत बनाएगी। कंपनी द्वारा महंगे उत्पादों पर जोर दिए जाने की संभावना है जिससे उसे बेहतर मार्जिन हासिल करने में मदद मिलेगी।

First Published - December 13, 2022 | 12:59 AM IST

संबंधित पोस्ट