Categories: बाजार

आगाज पर 9 फीसदी टूटा एथॉस का शेयरआगाज पर 9 फीसदी टूटा एथॉस का शेयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:35 PM IST

लक्जरी घड़ी रिटेलर एथॉस की स्टॉक एक्सचेंजों में निराशाजनक शुरुआत हुई और यह शेयर अपनी आईपीओ कीमत के मुकाबले करीब 9 फीसदी गिरकर बंद हुआ। कंपनी का शेयर 803 रुपये पर बंद हुआ, जो आईपीओ कीमत 878 रुपये के मुकाबले 8.6 फीसदी कम है। इस शेयर ने बीएसई पर 840 रुपये के उच्चस्तर और 774 रुपये के निचले स्तर को छुआ।
शेयर की कमजोर सूचीबद्धता से पहले कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को सुस्त प्रतिक्रिया मिली थी, जिसे महज 1.03 फीसदी आवेदन मिले थे। इस इश्यू की खुदरा निवेशक श्रेणी में 82 फीसदी आवेदन मिले थे जबकि एचएनआई श्रेणी में 1.48 गुना आवेदन और संस्थागत निवेशक श्रेणी में 1.06 गुना आवेदन हासिल हुए थे। एथॉस के आईपीओ में 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि 97.3 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल था। 2021-22 के लिए सालाना आय 9.13 रुपये प्रति शेयर के आधार पर यह 88 गुने पीई पर कारोबार कर र हा है और उसका बाजार पूंजीकरण 1,874 करोड़ रुपये है।

First Published : May 31, 2022 | 12:31 AM IST