facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

डिविडेंड यील्ड फंड प्रबंधकों को विद्युत फर्मों में दिखी तेजी

इस क्षेत्र में जहां कुछ खास शेयरों ने लगातार ऊंचा प्रतिफल दिया है, वहीं हाल के महीनों में बिजली की बढ़ती मांग की उम्मीद से म्युचुअल फंडों (एमएफ) से दिलचस्पी बढ़ी है।

Last Updated- August 31, 2023 | 11:44 PM IST
Debt

विद्युत क्षेत्र के लिए सुधरते परिदृश्य ने डिविडेंड यील्ड फंडों को आक​र्षित किया है। चालू वित्त वर्ष 2024 के पहले चार महीनों में, 6 सबसे बड़े डिविडेंड यील्ड फंडों में से 5 ने विद्युत क्षेत्र के शेयरों में अपना निवेश बढ़ाया। कुछ ने अपने पोर्टफोलियो में नए शेयरों को शामिल किया।

इस क्षेत्र में जहां कुछ खास शेयरों ने लगातार ऊंचा प्रतिफल दिया है, वहीं हाल के महीनों में बिजली की बढ़ती मांग की उम्मीद से म्युचुअल फंडों (एमएफ) से दिलचस्पी बढ़ी है। इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण एवं बढ़ते इस्तेमाल के लिए सरकारी प्रयास भी जिम्मेदार हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडें​शियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी में वरिष्ठ फंड प्रबंधक मितुल कलावाडिया का कहना है, ‘विद्युत क्षेत्र अगले तीन-चार वर्षों के लिए आकर्षक दिख रहा है। हमने पिछले तीन साल से विद्युत क्षेत्र पर सकारात्मक नजरिया बरकरार रखा है और आगे भी इस पर उत्साहित बने रहेंगे। इस क्षेत्र अभी भी आकर्षक मूल्यांकन और लाभांश प्रतिफल पर अवसरों की पेशकश कर रहा है।’

जुलाई के अंत में, फ्रैंकलिन टेम्पलटन (16.4 प्रतिशत) और आईसीआईसीआई प्रूडें​शियल (11.7 प्रतिशत) की लाभांश प्रतिफल योजनाओं का बड़े फंडों में विद्युत क्षेत्र के शेयरों का सर्वा​धिक अवंटन था। मार्च के अंत में, इनका निवेश 15.6 प्रतिशत और 8 प्र​तिशत पर दर्ज किया गया। अन्य योजनाओं के मामले में निवेश 3.7 प्रतिशत से 7.9 प्रतिशत के बीच रहा। फंड प्रबंधकों के पसंदीदा शेयरों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एनटीपीसी, एनएचपीसी व सीईएससी रहे, जिन्होंने 3.3 से 5.9 प्रतिशत के बीच लाभांश दिया।

First Published - August 31, 2023 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट