facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Dividend Stock: इस कंपनी के हर शेयर पर ₹33 का होगा मुनाफा, डिविडेंड के ऐलान से शेयरों पर टूट पड़े निवेशक

कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजों में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। सालाना आधार पर मुनाफा 36.93% उछलकर ₹40.71 करोड़ हो गया।

Last Updated- January 23, 2025 | 4:09 PM IST
Dividend

MPS लिमिटेड ने अपने निवेशकों को खुश करते हुए ₹33 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित कर दिया है। कंपनी के बोर्ड ने यह फैसला वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लिया है। डिविडेंड उन निवेशकों को मिलेगा जिनके नाम 29 जनवरी 2025 तक कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होंगे। और खास बात ये है कि यह रकम 21 फरवरी 2025 से पहले आपके खाते में आ जाएगी।

मुनाफा और राजस्व में जोरदार बढ़त

कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजों में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। सालाना आधार पर मुनाफा 36.93% उछलकर ₹40.71 करोड़ हो गया। कुल राजस्व भी 39.27% बढ़कर ₹186.36 करोड़ पर पहुंच गया।

अब जरा सेगमेंट की बात करें, तो कंटेंट सॉल्यूशंस ने ₹98.24 करोड़ की कमाई की, जो 38.72% की बढ़ोतरी है। वहीं, प्लेटफॉर्म सॉल्यूशंस ने तो 88.94% की बंपर ग्रोथ के साथ ₹53.28 करोड़ का योगदान दिया। ई-लर्निंग सॉल्यूशंस थोड़ा शांत रहा, लेकिन फिर भी ₹34.84 करोड़ कमाए।

EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 35.17% बढ़कर ₹60.34 करोड़ हो गया, लेकिन मार्जिन थोड़ा घटकर 32.38% रह गया। कुल मिलाकर, कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है।

शेयर ने लगाई छलांग

इस खबर के बाद निवेशकों का जोश देखते ही बन रहा है। 23 जनवरी 2025 को कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 14% उछलकर ₹2,284.65 तक पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक यह ₹2,179 पर ट्रेड कर रहा था, जो 8.91% की बढ़त है।

पिछले 5 दिनों में शेयर ने 11% रिटर्न दिया है। 1 महीने में 9%, 6 महीने में 7%, और 1 साल में 45% का जबरदस्त फायदा हुआ है। अगर आप 5 साल पहले इस शेयर में पैसा लगाते, तो अब तक 353.22% का शानदार रिटर्न मिलता।

कंपनी का जलवा बरकरार

MPS लिमिटेड न केवल प्लेटफॉर्म और कंटेंट सॉल्यूशंस में महारथी है, बल्कि यह ग्लोबल स्तर पर पब्लिशर्स और लर्निंग कंपनियों के लिए एक भरोसेमंद पार्टनर है। कंपनी का हेडकाउंट 9.84% बढ़कर 3,046 हो चुका है। कंपनी की ये ग्रोथ और डिविडेंड का तोहफा इसे निवेशकों के लिए एक दमदार विकल्प बनाते हैं।

First Published - January 23, 2025 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट