गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को), तपारिया टूल्स समेत 11 कंपनियों के शेयर आज चर्चा में रहेंगे। इन कंपनियों के शेयर कल, 29 नवंबर 2024, को एक्स-डिविडेंड होंगे। इन कंपनियों ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड देने की घोषणा की है।
इसके अलावा, राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स, स्प्राइट एग्रो और ईज़ी ट्रिप प्लानर्स के शेयर भी आज सुर्खियों में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां अपने बोनस इश्यू की घोषणा के बाद एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी।
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) और तपारिया टूल्स ने अपने शेयरधारकों के लिए क्रमशः ₹35, ₹4 और ₹25 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इन कंपनियों ने 29 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है, ताकि डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान की जा सके।
इसके अलावा, करियर पॉइंट, डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज, एचबी पोर्टफोलियो और निक्को पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स ने भी अपने शेयरधारकों के लिए क्रमशः ₹1, ₹2, ₹1 और ₹0.20 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इन सभी कंपनियों ने भी 29 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया है।
इन घोषणाओं के अनुसार, 29 नवंबर 2024 तक जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, वे घोषित डिविडेंड के पात्र होंगे।
सूर्या रोशनी, तालब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स और वीआरएल लॉजिस्टिक्स ने अपने शेयरधारकों के लिए क्रमशः ₹2.50, ₹0.20, ₹0.50 और ₹5 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इन कंपनियों ने भी 29 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया है।
बोनस इश्यू के कारण कल एक्स-डेट पर ट्रेड होने वाले शेयरों की लिस्ट
राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स: कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। इसका मतलब है कि प्रत्येक मौजूदा ₹10 के पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयर पर ₹10 के 1 बोनस शेयर दिए जाएंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि रिकॉर्ड डेट को संशोधित करते हुए 29 नवंबर 2024, शुक्रवार तय किया गया है।
स्प्राइट एग्रो: कंपनी के शेयर कल बोनस इश्यू के चलते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी 1:1 के अनुपात में ₹1 फेस वैल्यू के पूरी तरह चुकता बोनस शेयर जारी करेगी, यानी प्रत्येक मौजूदा ₹1 के शेयर पर ₹1 का 1 बोनस शेयर दिया जाएगा।
ईज़ी ट्रिप प्लानर्स: इस कंपनी ने भी 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। बोनस शेयर के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर 2024 तय की गई है।