facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

Dividend stocks: नाल्को, गॉडफ्रे फिलिप्स समेत 12 कंपनियों के शेयर शुक्रवार को होंगे एक्स-डेट

डिविडेंड और बोनस इश्यू के कारण नाल्को, गॉडफ्रे फिलिप्स और 12 अन्य कंपनियों के शेयर कल एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।

Last Updated- November 28, 2024 | 10:15 AM IST
Dividend stocks

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को), तपारिया टूल्स समेत 11 कंपनियों के शेयर आज चर्चा में रहेंगे। इन कंपनियों के शेयर कल, 29 नवंबर 2024, को एक्स-डिविडेंड होंगे। इन कंपनियों ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड देने की घोषणा की है।

इसके अलावा, राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स, स्प्राइट एग्रो और ईज़ी ट्रिप प्लानर्स के शेयर भी आज सुर्खियों में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां अपने बोनस इश्यू की घोषणा के बाद एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) और तपारिया टूल्स ने अपने शेयरधारकों के लिए क्रमशः ₹35, ₹4 और ₹25 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इन कंपनियों ने 29 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है, ताकि डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान की जा सके।

इसके अलावा, करियर पॉइंट, डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज, एचबी पोर्टफोलियो और निक्को पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स ने भी अपने शेयरधारकों के लिए क्रमशः ₹1, ₹2, ₹1 और ₹0.20 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इन सभी कंपनियों ने भी 29 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया है।

इन घोषणाओं के अनुसार, 29 नवंबर 2024 तक जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, वे घोषित डिविडेंड के पात्र होंगे।

सूर्या रोशनी, तालब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स और वीआरएल लॉजिस्टिक्स ने अपने शेयरधारकों के लिए क्रमशः ₹2.50, ₹0.20, ₹0.50 और ₹5 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इन कंपनियों ने भी 29 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया है।

बोनस इश्यू के कारण कल एक्स-डेट पर ट्रेड होने वाले शेयरों की लिस्ट

राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स: कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। इसका मतलब है कि प्रत्येक मौजूदा ₹10 के पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयर पर ₹10 के 1 बोनस शेयर दिए जाएंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि रिकॉर्ड डेट को संशोधित करते हुए 29 नवंबर 2024, शुक्रवार तय किया गया है।

स्प्राइट एग्रो: कंपनी के शेयर कल बोनस इश्यू के चलते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी 1:1 के अनुपात में ₹1 फेस वैल्यू के पूरी तरह चुकता बोनस शेयर जारी करेगी, यानी प्रत्येक मौजूदा ₹1 के शेयर पर ₹1 का 1 बोनस शेयर दिया जाएगा।

ईज़ी ट्रिप प्लानर्स: इस कंपनी ने भी 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। बोनस शेयर के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर 2024 तय की गई है।

First Published - November 28, 2024 | 10:15 AM IST

संबंधित पोस्ट