facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Dividend Stocks: ₹210 तक डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! कल से 13 कंपनियां जा रहीं एक्स डेट पर

Dividend Stocks: हाइलाइट की गई कंपनियों में सबसे ज़्यादा डिविडेंड बजाज ऑटो ने घोषित किया है।

Last Updated- June 19, 2025 | 10:18 AM IST
Dividend Stock
Representative Image

Dividend stocks: शेयर बाजार में आज गुरुवार, 19 जून को बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), टाटा पावर कंपनी, टोरेंट फार्मास्युटिकल्स और 7 अन्य कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी। इन कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। डिविडेंड कंपनी के मुनाफे का वह हिस्सा होता है जो शेयरधारकों को उनके निवेश के बदले इनाम के तौर पर दिया जाता है। इसे आमतौर पर पैसिव इनकम का एक स्रोत माना जाता है।

इसके अलावा जिन अन्य कंपनियों ने डिविडेंड की घोषणा की है, उनमें ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज़, मवाना शुगर, रोसारी बायोटेक, सोलिटेयर मशीन टूल्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज़, स्वास्तिक इनवेस्टस्मार्ट और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल शामिल हैं।

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, इन सभी कंपनियों के शेयर शुक्रवार, 20 जून 2025 को एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को 20 जून से पहले ही शेयर खरीदने होंगे। कंपनी रेकॉर्ड डेट के आधार पर यह तय करती है कि कौन-से शेयरधारक डिविडेंड के पात्र होंगे।

हाइलाइट की गई कंपनियों में सबसे ज़्यादा डिविडेंड बजाज ऑटो ने घोषित किया है। कंपनी ने ₹210 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 जून 2025 तय की गई है, यानी उसी दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस लाभांश के हकदार माने जाएंगे।

यह भी पढ़ें…ब्रेकआउट के बीच इन 3 तगड़े स्टॉक्स में दिख रहा BUY का मौका, मोतीलाल ओसवाल ने दिए ₹4,450 तक के टारगेट

बजाज ऑटो के बाद अब सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने भी अपने शेयरधारकों के लिए ₹24 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। खास बात यह है कि इस कंपनी की रिकॉर्ड डेट भी 20 जून 2025 ही रखी गई है। इसी तरह, टोरेंट फार्मास्युटिकल्स, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, टाटा पावर और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने भी अपने निवेशकों को अंतिम लाभांश देने का ऐलान किया है।

इनमें टोरेंट फार्मा ₹2.90, बैंक ऑफ इंडिया ₹4.05, पंजाब नेशनल बैंक ₹2.90, टाटा पावर ₹2.25 और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ₹2.10 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही हैं। इन सभी कंपनियों ने रिकॉर्ड डेट 20 जून 2025 तय की है। इसका मतलब यह है कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें ही लाभांश का लाभ मिलेगा।

20 जून 2025 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले शेयरों की पूरी सूची

अगर आप डिविडेंड पाने की योजना बना रहे हैं, तो जान लीजिए कि 20 जून 2025 को कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। यानी इन तारीखों के बाद इन शेयरों को खरीदने वालों को डिविडेंड नहीं मिलेगा। नीचे उन कंपनियों की सूची दी गई है जो इस दिन एक्स-डिविडेंड होंगी:

कंपनी का नाम एक्स-डिविडेंड तारीख डिविडेंड (₹ प्रति शेयर) रिकॉर्ड डेट
बजाज ऑटो 20 जून 2025 ₹210 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025
बैंक ऑफ इंडिया 20 जून 2025 ₹4.05 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज 20 जून 2025 ₹0.40 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 20 जून 2025 ₹2.10 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025
मवाना शुगर 20 जून 2025 ₹1.00 (फाइनल डिविडेंड) 21 जून 2025
पंजाब नेशनल बैंक 20 जून 2025 ₹2.90 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025
रोसारी बायोटेक 20 जून 2025 ₹0.50 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025
सॉलिटेयर मशीन टूल्स 20 जून 2025 ₹2.00 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025
सुप्रीम इंडस्ट्रीज 20 जून 2025 ₹24.00 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025
स्वास्तिक इन्वेस्टस्मार्ट 20 जून 2025 ₹0.60 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025
टाटा पावर 20 जून 2025 ₹2.25 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025
टोरेंट फार्मा 20 जून 2025 ₹6.00 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025
ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल 20 जून 2025 ₹0.30 (फाइनल डिविडेंड) 20 जून 2025

नोट: एक्स-डिविडेंड तारीख वह दिन होती है जब कोई शेयर बिना डिविडेंड के ट्रेड होता है। अगर आप डिविडेंड का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको उससे पहले शेयर खरीदना होता है।

सोर्स: बीएसई (https://www.bseindia.com/corporates/corporates_act.html)

First Published - June 19, 2025 | 9:33 AM IST

संबंधित पोस्ट