facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

डिशमैन फार्मा-लाभ पर दबाव

Last Updated- December 07, 2022 | 4:42 AM IST

मौजूदा खरीदारों को ज्यादा वॉल्यूम की बिक्री से 803 करोड़ की डिशमैन फार्मा ने अपनी टॉपलाइन बढ़त बरकरार रखी।


वित्त्तीय वर्ष 2008 में कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ में 39 फीसदी का जोरदार सुधार देखा गया। हालांकि कंपनी की यह टॉपलाइन बढ़त वित्त्तीय वर्ष 2007 की टॉपलाइन बढ़त 109 फीसदी की तुलना में काफी कम है।

इसके अतिरिक्त मार्च 2008 की तिमाही में कंपनी के राजस्व में महज 18 फीसदी की बढ़त देखी गई। इससे यह स्पस्ट रुप से पता चलता है कि कंपनी की ग्रोथ रेट पिछले साल की तुलना में काफी कम है। यह दवा कंपनी मुख्यत: कांट्रेक्ट रिसर्च और मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में सेवाऐं प्रदान करती है। अक्टूबर 2007 में सोल्वे फार्मास्युटिकल्स केविटामिन डी और फाइन केमिकल कारोबार का अधिग्रहण किया था।

इस अधिग्रहण से कंपनी को अपना ग्राहक आधार बढ़ाने में खासी मद्द मिली है। मौजूदा हालातों में डिशमैन को प्राप्त कुल राजस्व में उसके पांच प्रमुख ग्राहकों की हिस्सेदारी ही एक तिहाई है। इसके अलावा नीदरलैंड स्थित सोल्वे भी इस कंपनी की बड़ी ग्राहकों में से एक है। हालांकि पिछले साल कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ में सोल्वे की हिस्सेदारी 16 फीसदी थी जो घटकर 14 फीसदी पर पहुंच गई।

रुपये की कीमत में तेजी से हुई बढ़ोतरी और कच्चे माल की कीमतों के बढ़ने से कंपनी की ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन पर प्रभाव पड़ा जिसमें वित्त्तीय वर्ष 2008 में 0.9 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 19 फीसदी के स्तर पर आ गया। कांट्रेक्ट रिसर्च और मैन्यूफैक्चरिंग सेगमेंट जो फर्म के राजस्व में 77 फीसदी से भी ज्यादा की हिस्सेदारी रखता है,का लाभ बरकरार रहा।

इस सेगमेंट में कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में 5.7 फीसदी का सुधार देखा गया और यह 21.6 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के मॉल्युकूल कारोबार को गहरा आघात पहुंचा और इसमें जबरदस्त गिरावट देखी गई।

डिशमैन का मानना है कि उसे वित्त्तीय वर्ष में करीब 1,050 करोड़ के आसपास राजस्व अर्जित करना चाहिए। कंपनी को आशा है कि वित्त्तीय वर्ष 2009 तक कंपनी का कुल लाभ 24 फीसदी की बढ़त के साथ 150 करोड़ केकरीब रहेगा। कंपनी कई अन्य यूरोपियन और अफ्रीकी कंपनियों से बातचीत चल रही है जिन्हे वह फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएन्ट्स और अन्य इंटरमीडिएट्स की आपूर्ति कर सके।

शुक्रवार को बाजार के बंद होने तक कंपनी के स्टॉक का मूल्य 310 रुपये पर था। इस स्तर पर कंपनी के स्टॉक का कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2009 में अनुमानित आय से 16.6 गुना के स्तर पर हो रहा था। लेकिन सोमवार को बाजार के खुलते ही इस कंपनी के शेयर के मूल्य में गिरावट देखी गई और यह 300 रुपये पर खुला। सोमवार को बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर का मूल्य 304.90 रुपये के स्तर पर था। 

First Published - June 9, 2008 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट