facebookmetapixel
Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीति

डिशमैन फार्मा-लाभ पर दबाव

Last Updated- December 07, 2022 | 4:42 AM IST

मौजूदा खरीदारों को ज्यादा वॉल्यूम की बिक्री से 803 करोड़ की डिशमैन फार्मा ने अपनी टॉपलाइन बढ़त बरकरार रखी।


वित्त्तीय वर्ष 2008 में कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ में 39 फीसदी का जोरदार सुधार देखा गया। हालांकि कंपनी की यह टॉपलाइन बढ़त वित्त्तीय वर्ष 2007 की टॉपलाइन बढ़त 109 फीसदी की तुलना में काफी कम है।

इसके अतिरिक्त मार्च 2008 की तिमाही में कंपनी के राजस्व में महज 18 फीसदी की बढ़त देखी गई। इससे यह स्पस्ट रुप से पता चलता है कि कंपनी की ग्रोथ रेट पिछले साल की तुलना में काफी कम है। यह दवा कंपनी मुख्यत: कांट्रेक्ट रिसर्च और मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में सेवाऐं प्रदान करती है। अक्टूबर 2007 में सोल्वे फार्मास्युटिकल्स केविटामिन डी और फाइन केमिकल कारोबार का अधिग्रहण किया था।

इस अधिग्रहण से कंपनी को अपना ग्राहक आधार बढ़ाने में खासी मद्द मिली है। मौजूदा हालातों में डिशमैन को प्राप्त कुल राजस्व में उसके पांच प्रमुख ग्राहकों की हिस्सेदारी ही एक तिहाई है। इसके अलावा नीदरलैंड स्थित सोल्वे भी इस कंपनी की बड़ी ग्राहकों में से एक है। हालांकि पिछले साल कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ में सोल्वे की हिस्सेदारी 16 फीसदी थी जो घटकर 14 फीसदी पर पहुंच गई।

रुपये की कीमत में तेजी से हुई बढ़ोतरी और कच्चे माल की कीमतों के बढ़ने से कंपनी की ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन पर प्रभाव पड़ा जिसमें वित्त्तीय वर्ष 2008 में 0.9 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 19 फीसदी के स्तर पर आ गया। कांट्रेक्ट रिसर्च और मैन्यूफैक्चरिंग सेगमेंट जो फर्म के राजस्व में 77 फीसदी से भी ज्यादा की हिस्सेदारी रखता है,का लाभ बरकरार रहा।

इस सेगमेंट में कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में 5.7 फीसदी का सुधार देखा गया और यह 21.6 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के मॉल्युकूल कारोबार को गहरा आघात पहुंचा और इसमें जबरदस्त गिरावट देखी गई।

डिशमैन का मानना है कि उसे वित्त्तीय वर्ष में करीब 1,050 करोड़ के आसपास राजस्व अर्जित करना चाहिए। कंपनी को आशा है कि वित्त्तीय वर्ष 2009 तक कंपनी का कुल लाभ 24 फीसदी की बढ़त के साथ 150 करोड़ केकरीब रहेगा। कंपनी कई अन्य यूरोपियन और अफ्रीकी कंपनियों से बातचीत चल रही है जिन्हे वह फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएन्ट्स और अन्य इंटरमीडिएट्स की आपूर्ति कर सके।

शुक्रवार को बाजार के बंद होने तक कंपनी के स्टॉक का मूल्य 310 रुपये पर था। इस स्तर पर कंपनी के स्टॉक का कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2009 में अनुमानित आय से 16.6 गुना के स्तर पर हो रहा था। लेकिन सोमवार को बाजार के खुलते ही इस कंपनी के शेयर के मूल्य में गिरावट देखी गई और यह 300 रुपये पर खुला। सोमवार को बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर का मूल्य 304.90 रुपये के स्तर पर था। 

First Published - June 9, 2008 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट