facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Diffusion Engineers IPO आज हो रहा बंद: GMP 34% बढ़ा; क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Diffusion Engineers IPO को अब तक निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Last Updated- September 30, 2024 | 3:19 PM IST
GK Energy IPO Listing

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के IPO के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज अंतिम सब्सक्रिप्शन दिन पर भी मजबूत बना हुआ है। यह IPO गुरुवार 26 सितंबर 2024 को खुला था और आज बंद हो रहा है। ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, डिफ्यूजन इंजीनियर्स के अनलिस्टेड शेयर 58 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो IPO के 168 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड से 34.52 प्रतिशत की बढ़त है।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO को निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO को अब तक निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सोमवार सुबह करीब 10:27 बजे तक 65,98,500 शेयरों के मुकाबले 24,42,32,032 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जिससे यह 37.01 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने सबसे ज्यादा बोलियां लगाईं, और इस श्रेणी में IPO 72.15 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके बाद रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने 42.69 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 0.44 गुना सब्सक्रिप्शन किया। यह जानकारी NSE के डेटा से मिली है।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO का विवरण

डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO 159-168 रुपये के प्राइस बैंड में उपलब्ध है, जिसमें एक लॉट साइज 88 शेयरों का है। यानी, निवेशक कम से कम 88 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके गुणकों में अधिक शेयरों के लिए भी बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को इस IPO में एक लॉट या 88 शेयरों के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम 14,784 रुपये की आवश्यकता होगी।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयरों का आवंटन आधार मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 को तय होने की उम्मीद है, और इसके बाद कंपनी के शेयर गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 को निवेशकों के डिमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है। कंपनी इस IPO से प्राप्त राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने, एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

यूनिस्टोन कैपिटल डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इस पब्लिक इश्यू का रजिस्ट्रार है।

क्या आपको डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO में निवेश करना चाहिए?

डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO को स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट और आनंद राठी रिसर्च जैसी ब्रोकरेज फर्मों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिन्होंने इस पब्लिक इश्यू को लेकर पॉजिटिव राय दी है।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के बारे में

डिफ्यूजन इंजीनियर्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ग्राहकों को इंजीनियरिंग समाधान देने का काम करती है। कंपनी पिछले 40 से ज्यादा सालों से काम कर रही है और खास वेल्डिंग कंज्यूमेबल्स, वियर प्लेट्स और भारी इंजीनियरिंग उपकरण बनाती है। ये चीजें मुख्य उद्योगों में इस्तेमाल होती हैं। इसके अलावा, कंपनी भारी मशीनरी और उपकरणों की मरम्मत और फिर से ठीक करने की सेवाएं भी देती है।

First Published - September 30, 2024 | 3:19 PM IST

संबंधित पोस्ट