डिफ्यूजन इंजीनियर्स के IPO के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज अंतिम सब्सक्रिप्शन दिन पर भी मजबूत बना हुआ है। यह IPO गुरुवार 26 सितंबर 2024 को खुला था और आज बंद हो रहा है। ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, डिफ्यूजन इंजीनियर्स के अनलिस्टेड शेयर 58 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो IPO के 168 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड से 34.52 प्रतिशत की बढ़त है।
डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO को निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO को अब तक निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सोमवार सुबह करीब 10:27 बजे तक 65,98,500 शेयरों के मुकाबले 24,42,32,032 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जिससे यह 37.01 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने सबसे ज्यादा बोलियां लगाईं, और इस श्रेणी में IPO 72.15 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके बाद रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने 42.69 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 0.44 गुना सब्सक्रिप्शन किया। यह जानकारी NSE के डेटा से मिली है।
डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO का विवरण
डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO 159-168 रुपये के प्राइस बैंड में उपलब्ध है, जिसमें एक लॉट साइज 88 शेयरों का है। यानी, निवेशक कम से कम 88 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके गुणकों में अधिक शेयरों के लिए भी बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को इस IPO में एक लॉट या 88 शेयरों के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम 14,784 रुपये की आवश्यकता होगी।
डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयरों का आवंटन आधार मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 को तय होने की उम्मीद है, और इसके बाद कंपनी के शेयर गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 को निवेशकों के डिमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है। कंपनी इस IPO से प्राप्त राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने, एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
यूनिस्टोन कैपिटल डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इस पब्लिक इश्यू का रजिस्ट्रार है।
क्या आपको डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO में निवेश करना चाहिए?
डिफ्यूजन इंजीनियर्स IPO को स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट और आनंद राठी रिसर्च जैसी ब्रोकरेज फर्मों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिन्होंने इस पब्लिक इश्यू को लेकर पॉजिटिव राय दी है।
डिफ्यूजन इंजीनियर्स के बारे में
डिफ्यूजन इंजीनियर्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ग्राहकों को इंजीनियरिंग समाधान देने का काम करती है। कंपनी पिछले 40 से ज्यादा सालों से काम कर रही है और खास वेल्डिंग कंज्यूमेबल्स, वियर प्लेट्स और भारी इंजीनियरिंग उपकरण बनाती है। ये चीजें मुख्य उद्योगों में इस्तेमाल होती हैं। इसके अलावा, कंपनी भारी मशीनरी और उपकरणों की मरम्मत और फिर से ठीक करने की सेवाएं भी देती है।