शेयर बाजारों में मिलने वाले आकर्षक रिर्टन के कारण डीमैट खातों (Demat accounts) की संख्या पिछले वर्ष अक्टूबर की तुलना में अक्टूबर, 2022 में 41 फीसदी बढ़कर 10.4 करोड़ हो गई। हालांकि बीते कुछ महीनों से ऐसे खातों में क्रमिक वृद्धि (incremental additions) में कमी देखी जा रही है।
Motilal Oswal Financial Services के एक विश्लेषण में पता चला कि अगस्त महीने से ही Demat accounts में वृद्धि लगातार घट रही है। अगस्त में 26 लाख नए खाते जोड़े गए थे जो सितंबर में 20 लाख और अक्टूबर 2022 में महज 18 लाख रह गए। अक्टूबर, 2021 में डीमैट खातों में क्रमिक वृद्धि 36 लाख थी।
Anand Rathi Shares and Stock Brokers में CEO (Investment Services) रूप भूतरा ने कहा कि नए Demat accounts में कमी आने का प्रमुख कारण इस कैलेंडर वर्ष में वैश्विक कारकों से बाजार में आई अस्थिरता तथा व्यापक बाजारों में तुलनात्मक रूप से कमजोर प्रदर्शन रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2021 की तुलना में इस वर्ष बाजार में आए आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (IPO) की संख्या भी कम रही है और बीते कुछ महीनों में जुड़ने वाले नए Demat accounts की संख्या कम रहने की एक वजह यह भी है।
Motilal Oswal Financial Services में वरिष्ठ समूह उपाध्यक्ष (Research-Banking & Insurance, Institutional Equities) नितिन अग्रवाल ने कहा रूस और यूक्रेन संघर्ष की वजह से बाजार में अस्थिरता बढ़ गई इसलिए जनवरी से नए जुड़ने वाले खातों की संख्या कम हुई है। अक्टूबर में नए खातों की संख्या में वृद्धि कम रहने का एक कारण यह भी है कि इस दौरान त्योहार होने से केवल 18 कामकाजी दिवस ही मिले जबकि सितंबर में कामकाजी दिवसों की संख्या 22 ही थी। हालांकि, अक्टूबर, 2022 में Demat accounts की संख्या बढ़कर 10.4 करोड़ हो गई जो पिछले वर्ष 7.4 करोड़ थी। यह 41 फीसदी की वृद्धि दिखाता है।