facebookmetapixel
ग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेश

Deepak Builders IPO listing: दीपक बिल्डर्स की बाजार में धीमी शुरुआत, फीकी लिस्टिंग के बाद शेयर 16% तक लुढ़के

Deepak Builders IPO listing: आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।

Last Updated- October 28, 2024 | 12:34 PM IST
H.M. Electro Mech IPO

Deepak Builders & Engineers India IPO Listing: पंजाब की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर ने सोमवार को बाजार में धीमी शुरुआत की। लिस्टिंग से पहले, दीपक बिल्डर्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 15.76 प्रतिशत से अधिक था, जो निवेशकों के लिए मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था।

दीपक बिल्डर्स का शेयर 15.81 प्रतिशत तक टूटा

BSE पर शेयर इश्यू प्राइस से 2.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 198.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 15.81 प्रतिशत लुढ़कर 170.90 रुपये पर पहुंच गया। NSE पर यह 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 200 रुपये पर खुला। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 824.71 करोड़ रुपये रहा।

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बुधवार को निर्गम के तीसरे व अंतिम दिन तक 41.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ 1.07 करोड़ के नए शेयर और 21,10,000 शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन था। इसके लिए 192-203 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।

Also read: Waaree Energies IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला 70% का लिस्टिंग गेन 

दीपक बिल्डर्स IPO से मिली रकम का यहां करेगी इस्तेमाल?

आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। वहीं, 111.96 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाए जाएंगे। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।

दीपक बिल्डर्स का मुकाबला इरकॉन इंटरनेशनल, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, पीएसपी प्रोजेक्ट्स और ITD सीमेंटेशन जैसी लिस्टेड कंपनियों से होता है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम करती है। जून 2024 तक, कंपनी की ऑर्डरबुक 1380.4 करोड़ रुपये की थी। वर्तमान में, इसके पास 12 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जिनमें 6 कंस्ट्रक्शन और 6 इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित हैं।

First Published - October 28, 2024 | 12:34 PM IST

संबंधित पोस्ट