Deepak Builders & Engineers India IPO Listing: पंजाब की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर ने सोमवार को बाजार में धीमी शुरुआत की। लिस्टिंग से पहले, दीपक बिल्डर्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 15.76 प्रतिशत से अधिक था, जो निवेशकों के लिए मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था।
BSE पर शेयर इश्यू प्राइस से 2.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 198.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 15.81 प्रतिशत लुढ़कर 170.90 रुपये पर पहुंच गया। NSE पर यह 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 200 रुपये पर खुला। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 824.71 करोड़ रुपये रहा।
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बुधवार को निर्गम के तीसरे व अंतिम दिन तक 41.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ 1.07 करोड़ के नए शेयर और 21,10,000 शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन था। इसके लिए 192-203 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।
Also read: Waaree Energies IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला 70% का लिस्टिंग गेन
आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। वहीं, 111.96 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाए जाएंगे। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।
दीपक बिल्डर्स का मुकाबला इरकॉन इंटरनेशनल, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, पीएसपी प्रोजेक्ट्स और ITD सीमेंटेशन जैसी लिस्टेड कंपनियों से होता है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम करती है। जून 2024 तक, कंपनी की ऑर्डरबुक 1380.4 करोड़ रुपये की थी। वर्तमान में, इसके पास 12 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जिनमें 6 कंस्ट्रक्शन और 6 इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित हैं।