बाजार

Nifty के 22 हजार से नीचे जाने का खतरा, 5 दिन में इंडेक्स 1,254 अंक टूटा

शुक्रवार को 200-डीएमए से नीचे बंद हुआ, अब छू सकता है 50-डब्ल्यूएमए का स्तर

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- December 22, 2024 | 9:48 PM IST

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक करीब एक महीने के बाद अपने 200 डेली मूविंग एवरेज यानी डीएमए से नीचे बंद हुआ है। यह सूचकांक सिर्फ पांच कारोबारी सत्रों में ही अपने 24,792 के ऊंचे स्तर से करीब 5.3 फीसदी या 1,254 अंक टूट गया। शुक्रवार को निफ्टी-50 गिरकर 23, 587.50 पर बंद हुआ। हाल में निफ्टी का अल्प अवधि झुकाव भी नकारात्मक हो गया और दैनिक पैमाने पर एनएसई बेंचमार्क सूचकांक अपनी सुपर ट्रेंड लाइन से नीचे चला गया।

दैनिक चार्ट से यह भी पता चला है कि निफ्टी ने नवंबर के अंत में एक ‘डेथ क्रॉस’ पैटर्न बनाया था। तकनीकी रूप से समझें तो डेथ क्रॉस तब बनता है जब निफ्टी का 50-डीएमए इसके 100-डीएमए से नीचे चला जाता है। इससे यह संकेत मिलता है कि आगे चलकर भी बाजार में कमजोर रुझान रहेगा।

इसके अलावा निफ्टी जो 200-डीएमए से ऊपर आ गया था, फिर इसके नीचे फिसल गया है। शुक्रवार की तेज गिरावट के बाद सूचकांक दैनिक पैमाने पर बोलिंगर बैंड के निचले सिरे से भी नीचे बंद हुआ है। इससे यह संकेत मिलता है कि अगर निफ्टी 23,750 से 23,825 के स्तर के नीचे बना रहता है तो निकट अव​धि में सूचकांक का रुझान मंदी का ही रहेगा।

साप्ताहिक पैमाने पर देखें तो नीचे की ओर निफ्टी में 50-वीकली मूविंग एवरेज (डब्ल्यूएमए) के आसपास एक सपोर्ट परख रहा है जो कि 23,538 का स्तर है। नवंबर महीने में भी निफ्टी ने इस अहम मूविंग एवरेज स्तर को छुआ था। लेकिन यह इससे ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। मार्च 2023 के बाद से निफ्टी कभी भी 50-डब्ल्यूएमए से नीचे बंद नहीं हुआ है।  इसका मतलब यह है कि निफ्टी का 21 महीने का साप्ताहिक रुझान अब खतरे में है।

दीर्घ अव​धि का चार्ट देखें तो संकेत मिलता है कि निफ्टी 20-महीने वाले मूविंग एवरेज को छूने की ओर है जो कि फिलहाल 22,039 का स्तर है। सूचकांक में निकट का सपोर्ट 23,400 और 23,350 के स्तर के आसपास है। इसके नीचे जाने पर बाजार में अतिरिक्त बिकवाली दबाव आ सकता है। ऐसे में निफ्टी के लिए अंतरिम सपोर्ट लेवल 22,500-22,400 के दायरे में बन सकता है। अगर 23,400 पर बना सपोर्ट टिका रहता है तो निफ्टी वापसी का प्रयास करते हुए फिर से 24,700 की ओर बढ़ेगा।

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स के मामले में देखें तो बीएसई के इस बेंचमार्क सूचकांक के लिए 77,475 के स्तर पर निकट का सपोर्ट बनता दिख रहा है। इसके नीचे जाने पर सूचकांक फिर से नवंबर के निचले स्तर 76,802 तक पहुंच सकता है या निकट अव​धि में अगले अहम सपोर्ट स्तर 75,875 तक फिसल सकता है। ऊपरी स्तर पर देखें तो निकट अव​धि में यह वापसी करते हुए 78,900 से 79,500 के स्तर तक जा सकता है।

First Published : December 22, 2024 | 9:48 PM IST