facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज; 2 रुपये से भी कम है स्टॉक का भाव

थिंकइंक पिक्चर्स एक पेनी स्टॉक है। यह सोमवार (3 फरवरी) को 4.76% गिरकर 1.20 प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ।

Last Updated- February 04, 2025 | 7:49 AM IST
Stock Market Today
Representative image

Bonus Issue: थिंकइंक पिक्चर्स लिमिटेड ने 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास इस कंपनी का 1 शेयर होगा, उन्हें 2 बोनस शेयर मिलेंगे। इसके लिए कंपनी एक्स डेट 5 फरवरी तय की है।

एक्स-डेट: 5 फरवरी 2025
रिकॉर्ड डेट: 5 फरवरी 2025

थिंकइंक पिक्चर्स का प्रदर्शन

थिंकइंक पिक्चर्स एक पेनी स्टॉक है। यह सोमवार (3 फरवरी) को 4.76% गिरकर 1.20 प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर में 60% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का यह बोनस इश्यू निवेशकों के लिए नुकसान की भरपाई का अवसर बन सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो लॉन्गटर्म आउटलुक रखते हैं।

बोनस शेयर का महत्व और निवेशकों के लिए मौका

बोनस शेयर आमतौर पर उन निवेशकों को दिया जाता है जिन्होंने कंपनी में लंबे समय तक निवेश किया होता है। इससे निवेशकों को अधिक शेयर मिलते हैं, जिससे उनके कुल निवेश की वैल्यू में इजाफा होता है।

First Published - February 4, 2025 | 7:49 AM IST

संबंधित पोस्ट