facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

डेरिवेटिव जो​​खिम के आकलन के लिए बनेगी समिति, ऑप्शन ट्रेडिंग पिछले पांच साल में तेजी से बढ़ी

सूत्रों का कहना है कि नई समिति फाइनैं​शियल स्टैबिलिटी डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा स्थापित की जाएगी, जिसमें वित्त मंत्री, केंद्रीय बैंक के गवर्नर और बाजार नियामक शामिल हैं।

Last Updated- April 16, 2024 | 9:58 PM IST
RBI

भारत के प्रमुख वित्तीय नियामक डेरिवेटिव बाजारों में तेजी आने से पैदा हो रहे ​स्थिरता संबं​धित जो​खिमों का आकलन करने के लिए एक समिति बनाएंगे और जरूरत पड़ने पर नीतिगत बदलावों का सुझाव देंगे। इस घटनाक्रम से अवगत दो अ​धिकारियों ने यह जानकारी दी है।

भारत में ऑप्शन ट्रेडिंग पिछले पांच साल में तेजी से बढ़ी है और इसे खासकर छोटे निवेशकों से बढ़ावा मिला है। एक्सचेंज परिचालक एनएसई के अनुसार, इंडेक्स ऑप्शन की अनुमानित वैल्यू 2023-24 में दोगुनी होकर 907.09 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 447.69 लाख करोड़ डॉलर थी।

सूत्रों का कहना है कि नई समिति फाइनैं​शियल स्टैबिलिटी डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा स्थापित की जाएगी, जिसमें वित्त मंत्री, केंद्रीय बैंक के गवर्नर और बाजार नियामक शामिल हैं।

अ​धिकारियों का कहना है कि समिति के सदस्यों और रिपोर्टिंग समय के बारे में आगामी महीनों में निर्णय लिया जाएगा। समिति गठन की योजना का खुलासा पहले नहीं किया गया था।

वित्त मंत्रालय, केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक और बाजार नियामक सेबी ने इस योजना के बारे में पूछे गए सवालों का फिलहाल जवाब नहीं दिया है।

दो सूत्रों ने कहा कि यह समिति डेरिवेटिव ट्रेडिंग में तेजी आने से पैदा हो रहे संभावित जो​खिमों का आकलन करेगी, निवेशक सुरक्षा उपायों और नियामकीय निगरानी बढ़ाए जाने की जरूरत पर जोर देगी।

एक अ​धिकारी ने कहा कि समिति छोटे असुर​क्षित ऋणों और ऑप्शन कारोबार में तेजी के बीच सह-संबंध की भी जांच करेगी।

अ​धिकारी ने कहा, ‘ब्रोकिंग इकाई से जुड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा दी जाने वाली उधारी के इस्तेमाल पर नजर रखी जाएगी। यह पता लगाने की को​शिश की जाएगी कि क्या इस रकम को पूंजी बाजार में तो नहीं लगाया गया है।’

बैंकों की निगरानी के दायरे से अलग व्य​क्तिगत ऋणों में तेजी से इजाफा हुआ है।

केंद्रीय बैंक के आंकड़े से पता चला है कि ये ऋण 20 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़े हैं। ऐक्सिस म्युचुअल फंड ने अक्टूबर 2023 की रिपोर्ट में कहा कि भारत में डेरिवेटिव कारोबार का अनुमानित मूल्य पारंपरिक नकद कारोबार के मुकाबले 422 गुना है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।

इसमें कहा गया है कि कई बाजारों में, डेरिवेटिव कारोबार का योगदान अब नकदी बाजार के कारोबार का 5 से 15 गुना है।

First Published - April 16, 2024 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट