Committed Cargo Care IPO Listing: लॉजिस्टिक्स कंपनी कमिटेड कार्गो केयर के शेयरों ने सुस्त मार्केट के बावजूद आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर दमदार एंट्री की है। इस IPO को भी निवेशकों का शानदार रिस्पॉस मिला था और ओवरऑल 78 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। IPO के तहत 77 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर इसके शेयर 82 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इस IPO के निवेशकों को लगभग 6.49 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है।
कमिटेड कार्गो आईपीओ एक SME IPO था जो 06 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 10 अक्टूबर को बंद हुआ। कंपनी ने IPO के माध्यम से 24.95 करोड़ रुपये जुटाए। इस IPO के तहत 10 रुपये की फैस वैल्यू वाले 32.44 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। आईपीओ आवंटन को 13 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया गया था।
Also read: Stock Market LIVE: क्रूड ऑयल के बढ़े दाम, 2 फीसदी का आया उछाल
IPO को कुल मिलाकर 87.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, क्योंकि इस इश्यू को 32.40 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले 26.99 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा निवेशकों के लिए आधा हिस्सा रिर्जव था। IPO को रिटेल श्रेणी में 78.73 गुना और अन्य श्रेणी में 94.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। IPO से जुटाए गए धन का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
वर्किंग कैपिटल का मुख्य उद्देश्य कंपनी की वर्तमान गतिविधियों को बढ़ाना होगा। कंपनी ने अपने RHP में कहा कि उसे अपनी कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों की फंडिंग परिणामस्वरूप लाभ में वृद्धि की उम्मीद है।
फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, और IPO रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।
कमिटेड कार्गो केयर लिमिटेड एक थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है जो आयात और निर्यात कार्गो को संभालने में माहिर है। यह कार्गो प्रबंधन समाधान, अंतर्राष्ट्रीय माल प्रबंधन, सीमा शुल्क और सीमा पार आवाजाही आदि जैसी एकीकृत रसद सेवाएं प्रदान करता है।