facebookmetapixel
Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारी

Committed Cargo IPO Listing: लॉजिस्टिक्स कंपनी की सुस्त मार्केट में भी शानदार एंट्री, 6% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

Committed Cargo Care IPO Listing: इस आईपीओ के निवेशकों को लगभग 6.49 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है।

Last Updated- October 18, 2023 | 11:36 AM IST
Quality Power IPO

Committed Cargo Care IPO Listing: लॉजिस्टिक्स कंपनी कमिटेड कार्गो केयर के शेयरों ने सुस्त मार्केट के बावजूद आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर दमदार एंट्री की है। इस IPO को भी निवेशकों का शानदार रिस्पॉस मिला था और ओवरऑल 78 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। IPO के तहत 77 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर इसके शेयर 82 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इस IPO के निवेशकों को लगभग 6.49 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है।

Committed Cargo IPO को मिला था निवेशकों का शानदार रिस्पॉस

कमिटेड कार्गो आईपीओ एक SME IPO था जो 06 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 10 अक्टूबर को बंद हुआ। कंपनी ने IPO के माध्यम से 24.95 करोड़ रुपये जुटाए। इस IPO के तहत 10 रुपये की फैस वैल्यू वाले 32.44 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। आईपीओ आवंटन को 13 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया गया था।

Also read: Stock Market LIVE: क्रूड ऑयल के बढ़े दाम, 2 फीसदी का आया उछाल

IPO को कुल मिलाकर 87.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, क्योंकि इस इश्यू को 32.40 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले 26.99 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा निवेशकों के लिए आधा हिस्सा रिर्जव था। IPO को रिटेल श्रेणी में 78.73 गुना और अन्य श्रेणी में 94.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। IPO से जुटाए गए धन का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट है इस कंपनी का IPO रजिस्ट्रार

वर्किंग कैपिटल का मुख्य उद्देश्य कंपनी की वर्तमान गतिविधियों को बढ़ाना होगा। कंपनी ने अपने RHP में कहा कि उसे अपनी कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों की फंडिंग परिणामस्वरूप लाभ में वृद्धि की उम्मीद है।

फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, और IPO रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।

Also read: Stocks to Watch today: Bajaj Finance, LTTS, Zensar, HUDCO, Glenmark और Biocon के शेयरों में आज हलचल की संभावना

कमिटेड कार्गो केयर लिमिटेड एक थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है जो आयात और निर्यात कार्गो को संभालने में माहिर है। यह कार्गो प्रबंधन समाधान, अंतर्राष्ट्रीय माल प्रबंधन, सीमा शुल्क और सीमा पार आवाजाही आदि जैसी एकीकृत रसद सेवाएं प्रदान करता है।

First Published - October 18, 2023 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट