facebookmetapixel
Titan Share: ऑल टाइम हाई पर टाटा का जूलरी स्टॉक, अब आगे क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की रायQ3 नतीजों से पहले चुनिंदा शेयरों की लिस्ट तैयार: Airtel से HCL Tech तक, ब्रोकरेज ने बताए टॉप पिकBudget 2026: बजट से पहले सुस्त रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’500% टैरिफ का अल्टीमेटम! ट्रंप ने भारत को सीधे निशाने पर लियाAmagi Media Labs IPO: 13 जनवरी से खुलेगा ₹1,789 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड तय; चेक करें जरुरी डिटेल्स$180 मिलियन के शेयर सौदे पर सेबी की सख्ती, BofA पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोपसोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव

को-वर्किंग स्पेस कंपनी Urban Vault अगले 3 साल में IPO लाने की तैयारी में

तेजी से बढ़ते को-वर्किंग स्पेस बाजार में अर्बन वॉल्ट की बड़ी योजना, 2028 तक 500 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य।

Last Updated- December 03, 2024 | 10:55 PM IST
Gujarat Kidney IPO

को-वर्किंग स्पेस प्रोवाइडर अर्बन वॉल्ट अगले तीन सालों में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है। अर्बन वॉल्ट के सीईओ अमल मिश्रा ने बताया, “हम 2028 तक आईपीओ दाखिल करने की योजना बना रहे हैं, जब हमारा रेवेन्यू 500 करोड़ रुपये पार कर जाएगा। कई कंपनियां अब नई कार्यप्रणाली के अनुसार फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस को अपना रही हैं। अर्बन वॉल्ट इस बदलाव का साथ देने के लिए तैयार है, खासकर जब भारत में बड़ी विदेशी कंपनियां अपना काम बढ़ा रही हैं।”

FY25 तक 150 करोड़ के रेवेन्यू का लक्ष्य

कंपनी का अनुमान है कि वह वित्तीय वर्ष 2025 तक 150 करोड़ रुपये के रेवेन्यू तक पहुंच जाएगी, जिसकी सालाना वृद्धि दर 80-85% रहने की उम्मीद है।

गुरुग्राम और पुणे में विस्तार की योजना

अर्बन वॉल्ट ने अपनी विस्तार योजना के तहत गुरुग्राम और पुणे में नए बाजारों में प्रवेश करने का ऐलान किया है। मिश्रा ने कहा, “बेंगलुरु में हमने प्रमुख लोकेशन जैसे CBD (सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट) और व्हाइटफील्ड में अपनी प्रेजेंस मजबूत की है। अब, हम गुरुग्राम और पुणे में भी हाई क्वालिटी वाले ऑफिस स्पेस की बढ़ती मांग को पूरा करने की योजना बना रहे हैं।”

कंपनी प्रॉपर्टी के मालिकाना हक हासिल करने पर भी काम कर रही है। मिश्रा ने बताया कि डेस्क रेंटल हर साल लगभग 9-10% की दर से बढ़ रहे हैं। फिलहाल, प्रति डेस्क किराया 7,000 से 15,000 रुपये के बीच है। कंपनी के पास करीब 300 कंपनियां अपनी प्रॉपर्टी पर हैं।

बेंगलुरु में प्रमुख लोकेशन पर ऑफिस स्पेस

पिछले महीने अर्बन वॉल्ट ने बेंगलुरु के प्रमुख लोकेशन—HM स्क्वायर (रेजीडेंसी रोड), प्रेस्टीज ओबेलिस्क (कस्तूरबा रोड) और पर्दनानी विलशिरेन (एमजी रोड) पर 1.2 लाख वर्गफीट ऑफिस स्पेस लीज पर लिया।

फ्लेक्स ऑफिस स्पेस की बढ़ती मांग

मिश्रा ने कहा, “फ्लेक्स ऑफिस स्पेस की बढ़ती मांग को देखते हुए यह साफ है कि आने वाले सालों में ग्रेड A ऑफिस लीजिंग मार्केट में उनका महत्वपूर्ण योगदान होगा।”

अर्बन वॉल्ट का लक्ष्य कंपनियों को सस्ते और आसानी से इस्तेमाल होने वाले वर्कस्पेस देना है, ताकि वे अपने खर्च को ठीक से संभाल सकें।

First Published - December 3, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट