facebookmetapixel
UP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि की

को-वर्किंग स्पेस कंपनी Urban Vault अगले 3 साल में IPO लाने की तैयारी में

तेजी से बढ़ते को-वर्किंग स्पेस बाजार में अर्बन वॉल्ट की बड़ी योजना, 2028 तक 500 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य।

Last Updated- December 03, 2024 | 10:55 PM IST
Gujarat Kidney IPO

को-वर्किंग स्पेस प्रोवाइडर अर्बन वॉल्ट अगले तीन सालों में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है। अर्बन वॉल्ट के सीईओ अमल मिश्रा ने बताया, “हम 2028 तक आईपीओ दाखिल करने की योजना बना रहे हैं, जब हमारा रेवेन्यू 500 करोड़ रुपये पार कर जाएगा। कई कंपनियां अब नई कार्यप्रणाली के अनुसार फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस को अपना रही हैं। अर्बन वॉल्ट इस बदलाव का साथ देने के लिए तैयार है, खासकर जब भारत में बड़ी विदेशी कंपनियां अपना काम बढ़ा रही हैं।”

FY25 तक 150 करोड़ के रेवेन्यू का लक्ष्य

कंपनी का अनुमान है कि वह वित्तीय वर्ष 2025 तक 150 करोड़ रुपये के रेवेन्यू तक पहुंच जाएगी, जिसकी सालाना वृद्धि दर 80-85% रहने की उम्मीद है।

गुरुग्राम और पुणे में विस्तार की योजना

अर्बन वॉल्ट ने अपनी विस्तार योजना के तहत गुरुग्राम और पुणे में नए बाजारों में प्रवेश करने का ऐलान किया है। मिश्रा ने कहा, “बेंगलुरु में हमने प्रमुख लोकेशन जैसे CBD (सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट) और व्हाइटफील्ड में अपनी प्रेजेंस मजबूत की है। अब, हम गुरुग्राम और पुणे में भी हाई क्वालिटी वाले ऑफिस स्पेस की बढ़ती मांग को पूरा करने की योजना बना रहे हैं।”

कंपनी प्रॉपर्टी के मालिकाना हक हासिल करने पर भी काम कर रही है। मिश्रा ने बताया कि डेस्क रेंटल हर साल लगभग 9-10% की दर से बढ़ रहे हैं। फिलहाल, प्रति डेस्क किराया 7,000 से 15,000 रुपये के बीच है। कंपनी के पास करीब 300 कंपनियां अपनी प्रॉपर्टी पर हैं।

बेंगलुरु में प्रमुख लोकेशन पर ऑफिस स्पेस

पिछले महीने अर्बन वॉल्ट ने बेंगलुरु के प्रमुख लोकेशन—HM स्क्वायर (रेजीडेंसी रोड), प्रेस्टीज ओबेलिस्क (कस्तूरबा रोड) और पर्दनानी विलशिरेन (एमजी रोड) पर 1.2 लाख वर्गफीट ऑफिस स्पेस लीज पर लिया।

फ्लेक्स ऑफिस स्पेस की बढ़ती मांग

मिश्रा ने कहा, “फ्लेक्स ऑफिस स्पेस की बढ़ती मांग को देखते हुए यह साफ है कि आने वाले सालों में ग्रेड A ऑफिस लीजिंग मार्केट में उनका महत्वपूर्ण योगदान होगा।”

अर्बन वॉल्ट का लक्ष्य कंपनियों को सस्ते और आसानी से इस्तेमाल होने वाले वर्कस्पेस देना है, ताकि वे अपने खर्च को ठीक से संभाल सकें।

First Published - December 3, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट