facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, Sensex 253 अंक चढ़ा, Nifty 22,400 के पार

Stock Market Today: बेंचमार्क इंडेक्स आने वाले शनिवार (18 मई) को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए खुले रहेंगे। पहला स्पेशल सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा।

Last Updated- May 17, 2024 | 5:20 PM IST
सीमित दायरे में रहा शेयर बाजार, Sensex 253 अंक चढ़ा, Nifty 22,400 के पार, Closing Bell: Stock market remained in limited range, Sensex rose 253 points, Nifty crossed 22,400

Stock Market: एक दिन पहले काफी उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में खरीदारी से बढ़त के साथ बंद हुए। व्यापक बाजारों ने बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों के साथ बेंचमार्क इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया। यह एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 253.31 अंक यानी 0.34 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 73,917.03 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,459.80 और 74,070.84 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 62.25 अंक यानी 0.28 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,466.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,345.65 और 22,502.15 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स के समूह में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) में सर्वाधिक 5.97 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, कोटक बैंक, आईटीसी और एनटीपीसी का स्थान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 0.73 प्रतिशत बढ़ गया।

Top Losers

इसके उलट टीसीएस, एचसीएल टेक, एचयूएल, नेस्ले इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, विप्रो और इंफोसिस के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

Also read: IIFL Securities Q4 results: नेट प्रॉफिट हुआ दोगुना, रेवेन्यू में भी 74 फीसदी का इजाफा

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “मिले-जुले वैश्विक संकेतों और अमेरिकी फेड रिजर्व को लेकर अनिश्चितता होने के बावजूद भारतीय बाजार वापसी करने में सफल रहे। यह मुख्य रूप से व्यापक बाजार के बेहतर प्रदर्शन और सकारात्मक तिमाही नतीजों से प्रेरित था।”

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट में रहे। यूरोप के बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत बढ़कर 83.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 776.49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की।

इस शनिवार को खुले रहेंगे शेयर बाजार

बेंचमार्क इंडेक्स आने वाले शनिवार (18 मई) को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए खुले रहेंगे। एक्‍सचेंज ने जानकारी दी थी कि NSE अनएक्सपेक्टेड डिजास्‍टर से निपटने की तैयारियों के लिए टेस्टिंग करेगा।

इस शनिवार को स्पेशल सेशन दो पार्ट में होंगे। पहला स्पेशल सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा। वहीं, डिजास्टर रिकवरी साइट से दूसरे सेशन 11:45 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा।

Also read: भारत को JP Morgans और Citibanks जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े बैंकों की जरूरत: नीति आयोग CEO

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरा रहा। BSE सेंसेक्स 676.69 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 73,663.72 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, NSE के निफ्टी में भी 203.30 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,403.85 अंक पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - May 17, 2024 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट