Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। TCS की पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आईटी शेयरों में तेजी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। कारोबारियों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में तेजी ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूती दी।
बीएसई सेंसेक्स इंट्राडे में लगभग 1,000 अंक बढ़कर 80,893.5 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में इंडेक्स 622.00 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,519.34 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 186.20 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,502.15 के नए शिखर पर बंद हुआ।
दिन के कारोबार में यह 24,592.20 के उच्चतम और 24,331.15 के निचले स्तर के बीच घूमता रहा।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वित्त वर्ष 2025 के लिए जून तिमाही (Q1) के उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश करने के बाद टीसीएस के शेयरों में आज लगभग 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो संभावित मांग में सुधार का संकेत है। अन्य प्रमुख आईटी कंपनियों इंफोसिस, HCL टेक, टेक महिंद्रा में भी तेजी रही। इनके शेयरों में भी 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई।
इसके अलावा, एक्सिस बैंक, JSW स्टील, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, L&T, SBI, HUL, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, M&M, HDFC बैंक, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, ITC और NTPC के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। मारुति, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, ICICI बैंक और टाइटन सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयर नुकसान में रहे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे। उन्होंने 1,137.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। कंपनियों की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा से पहले निवेशकों ने दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली की थी। बाजार में कमजोरी का यह लगातार दूसरा दिन था।
सेंसेक्स (Sensex) 27.43 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,897.34 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 8.50 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,315.95 पर बंद हुआ था।