facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

Closing Bell: शेयर बाजार ने की शानदार वापसी, Sensex 191 अंक चढ़ा, Nifty 22 हजार के ऊपर

Stock Market: सकारात्मक धारणा ने बीएसई मिडकैप इंडेक्स को 0.38 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स को 1.06 प्रतिशत बढ़ा दिया।

Last Updated- March 22, 2024 | 4:28 PM IST
Stocks to watch today

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शुरुआती कमजोरी को दूर करते हुए, शेयर बाजारों ने वापसी की और पूरे दिन बढ़त बनाए रखी। इस बीच ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुझान देखे गए।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 191 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 85 अंक की बढ़त दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिर गया था। व्यापक बाजारों में भी, सकारात्मक धारणा ने बीएसई मिडकैप इंडेक्स को 0.38 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स को 1.06 प्रतिशत बढ़ा दिया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 190.75 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 72,831.94 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 72,172.09 और 73,115.62 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: Accenture की ‘इस’ खबर ने शेयर बाजार में मचाया तहलका, एक साथ लुढ़के कई IT कंपनियों के शेयर

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 84.80 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,096.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,883.30 और 22,180.70 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। मारुति, सन फार्मा, टाइटन, ITC और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा मारुति के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 3.55 फीसदी चढ़ गए। इसके अलावा, L&T, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, JSW स्टील, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, ICICI बैंक और पावर ग्रिड लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, विप्रो, HCL टेक, TCS और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.98 फीसदी गिर गए। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक और NTPC के शेयर आज घाटे में रहे।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल?

देसी इक्विटी बाजारों ने गुरुवार को वैश्विक बाजारों की तेजी की राह पकड़ ली क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए अनुमान से ज्यादा तेजी से वृद्धि की उम्मीद जताई है। साथ ही उधारी लागत घटाने की अपनी योजना के साथ बंधा नजर आया। सेंसेक्स 539 अंक चढ़कर 72,641 पर बंद हुआ था। उधर, निफ्टी ने 173 अंकों की बढ़त के साथ 22,012 पर कारोबार की समाप्ति की। बीएसई में सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण 5.7 लाख करोड़ रुपये चढ़ गया था।

First Published - March 22, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट