facebookmetapixel
₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावा

Closing Bell: शेयर बाजार में बढ़त, Sensex 72 अंक मजबूत, Nifty 19,400 के पार

व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.33 प्रतिशत और 0.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Last Updated- November 10, 2023 | 5:56 PM IST
Sensex scales mount 70K, ends 103pts up; broader indices outrun, PSBs shine

Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक रुझानों के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार दिन के ज्यादातर समय नुकसान में रहा, लेकिन HDFC बैंक, NTPC, एक्सिस बैंक, ITC, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और L&T में अंतिम दौर की खरीदारी से बाजार को हरे निशान पर बंद होने में मदद मिली। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में हल्की बढ़त देखी गई।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 72.48 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 30 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.33 प्रतिशत और 0.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Also read: Dhanteras Shubh Muhurat 2023: खरीदने जा रहे हैं सोना-चांदी, जान लें क्या है खरीदारी का शुभ मुहूर्त

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 72.48 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 64,904.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,014.06 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,580.95 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 30.05 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,425.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,451.30 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,329.45 तक आया।

Top Gainers

सेंसेक्स शेयरों में एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Top Losers

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को नुकसान में रहे थे।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार FII ने गुरुवार को 1,712.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत बढ़कर 80.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजारों में 12 नवंबर को दीपावली के मौके पर एक घंटे का विशेष मुहुर्त कारोबार होगा। यह सांकेतिक कारोबार शाम 6.0 बजे से 7.15 तक होगा। इसमें 15 मिनट का ‘प्री-मार्केट’ सत्र शामिल है।

First Published - November 10, 2023 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट