Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले सकारात्मक रुझानों और IT तथा मेटल शेयरों में निरंतर खरीदारी के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) ने 241 अंकों की बढ़त दर्ज की। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 93 अंको की बढ़त दर्ज की गई।
अमेरिका में निराशाजनक नौकरियों के आंकड़ों के बाद इस महीने के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी पर रोक की उम्मीद मजबूत होने के बाद ग्लोबल लेवल पर सेंटीमेंट पॉजीटिव हो गया।
शुरुआती उतार-चढ़ाव के बीच, S&P BSE सेंसेक्स 65,286 के निचले स्तर तक फिसल गया और 101 अंक नीचे आ गया। हालांकि, इसके बाद BSE बेंचमार्क ने अच्छी रिकवरी की और लाभ में वापस आ गया और दिन के निचले स्तर से 398 अंक ऊपर 65,684 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 240.98 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 65,628.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,683.91 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,285.56 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 93.50 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,528.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,545.15 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,432.85 तक आया।
Also read: Nazara Technologies में 100 करोड़ का निवेश करेंगे निखिल कामत, खबर आते ही 10 % दौड़ा कंपनी का शेयर
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। विप्रो, HCL टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा विप्रो के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 4.34 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा NTPC, इंफोसिस, पावर ग्रिड, TCS, SBI, HDFC बैंक, L&T, JSW स्टील भी लाभ में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। M&M, एक्सिस बैंक, ITC, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान M&M के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.97 फीसदी तक गिर गए।