facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाह

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रौनक, Sensex 66,023 पर बंद; Nifty 28 अंक चढ़ा

इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में तेजी और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला।

Last Updated- November 22, 2023 | 4:28 PM IST
Stocks to Buy

Stock Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में चढ़कर बंद हुआ और सेंसेक्स 66 हजार अंक के लेवल के पार जबकि निफ्टी 28 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ।

इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में तेजी और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला। हालांकि, वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार की बढ़त को सिमित कर दिया।

लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़ा सेंसेक्स

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 65,839.62 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 66,063.43 के हाईएस्ट लेवल तक गया। अंत में यह 92.47 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 66,023.24 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 28.45 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,811.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी-50 की 29 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 20 के शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Top Gainers 

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एनटीपीसी (NTPC Share) के शेयर में सबसे ज्यादा 1.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। साथ ही पावर ग्रिड, टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले और आईटीसी के शेयर पॉजिटिव नोट में बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर गिरकर बंद हुए।

बाजार में तेजी का कारण

बता दें कि इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और इन्फोसिस के शेयर में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। साथ ही अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों में नरमी से आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी से भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई।

FIIs

स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने मंगलवार को 455.59 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

वहीं, मंगलवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 275.62 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 65,930.77 पर बंद हुआ। निफ्टी 89.40 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 19,783.40 पर बंद हुआ था।

First Published - November 22, 2023 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट