facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Closing Bell : शेयर बाजार गुलजार, Sensex-Nifty नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 929.60 अंक यानी 1.34 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 70,514.20 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- December 14, 2023 | 4:19 PM IST
Sensex crosses 80,000 for the first time, wait for 87,000 will also end soon! Analyst gave advice regarding large caps पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह

Stock Market : IT और बैंकिग शेयरों में लिवाली के दम पर हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को देसी शेयर बाजार अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का सकारात्मक असर आज  भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कल ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन बैंक की तरफ से आए कमेंट्री के बाद बाजार यह मान रहा है कि अगले साल अमेरिका में कम से कम तीन दफे ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 930 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 264 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी क्रमशः 36,229 और 41,984 के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इनमें 1 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Also read: Market outlook 2024 : अंतरिम बजट, आम चुनाव और ग्लोबल डेवलपमेंट से तय होगी बाजार की चाल

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 929.60 अंक यानी 1.34 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 70,514.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 70,110.75 और 70,602.89 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 264.40 अंक यानी 1.26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,190.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,074.45 और 21,210.90 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, HCL टेक और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टेक महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 3.91 फीसदी चढ़ गए।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, टाइटन, JSW स्टील और मारुति सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.01 फीसदी गिर गए।

First Published - December 14, 2023 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट