facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Closing Bell : शेयर बाजार गुलजार, Sensex-Nifty नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 929.60 अंक यानी 1.34 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 70,514.20 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- December 14, 2023 | 4:19 PM IST
Sensex can hit 100,000 2026

Stock Market : IT और बैंकिग शेयरों में लिवाली के दम पर हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को देसी शेयर बाजार अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का सकारात्मक असर आज  भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कल ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन बैंक की तरफ से आए कमेंट्री के बाद बाजार यह मान रहा है कि अगले साल अमेरिका में कम से कम तीन दफे ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 930 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 264 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी क्रमशः 36,229 और 41,984 के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इनमें 1 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Also read: Market outlook 2024 : अंतरिम बजट, आम चुनाव और ग्लोबल डेवलपमेंट से तय होगी बाजार की चाल

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 929.60 अंक यानी 1.34 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 70,514.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 70,110.75 और 70,602.89 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 264.40 अंक यानी 1.26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,190.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,074.45 और 21,210.90 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, HCL टेक और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टेक महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 3.91 फीसदी चढ़ गए।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, टाइटन, JSW स्टील और मारुति सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.01 फीसदी गिर गए।

First Published - December 14, 2023 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट