वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण आज यानी बुधवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 346 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 129 अंकों की बढ़त के साथ 17,000 के पार निकल गया।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 346.37 अंक यानी 0.60 फीसदी मजबूत होकर 57,960.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 58,124.20 तक गया और नीचे में 57,524.32 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 129 अंक यानी 0.76 फीसदी चढ़ा। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,080.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,126.15 तक गया और नीचे में 16,940.60 तक आया।
Top Gainers
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस, हिंदुस्तान युनिलिवर और एनटीपीसी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.72 फीसदी तक चढ़े।
Top Losers
वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 4 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान भारती एयरटेल के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.63 फीसदी तक गिर गए।
International Indices
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट में गिरावट आई। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को गिरावट रही थी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 78.95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
FIIs
विदेशी संस्थागत निवेशक एक बार फिर से भारतीय बाजार में पूंजी डालने लगे हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 1,245.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। शेयर बाजार रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को बंद रहेंगे।