घरेलू स्टॉक मार्केट में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई और BSE Sensex लगभग एक फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफ़सी के शेयर में मजबूती से बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex 562.75 अंक या 0.94 फीसदी की बढ़त लेकर 60,655.72 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान Sensex 611.51 अंक तक चढ़ गया था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 158.45 अंक या 0.89 फीसदी की बढ़त लेकर वापस 18 हजार अंक का मनोविज्ञानिक स्तर पार करते हुए 18,053.30 अंक पर बंद हुआ।
Sensex की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में सबसे अधिक 3.51 प्रतिशत की तेजी आई। साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एनटीपीसी के शेयर भी लाभ में बंद हुए।
दूसरी तरफ, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट लेकर बंद हुए।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत बढ़कर 85.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 750.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचें।