facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

Closing Bell: शेयर बाजार में हाहाकार! Sensex 900 अंक टूटकर 64 हजार के नीचे आया, Nifty 19,800 के करीब

Stock Market : इंट्रा डे ट्रेड में Sensex के 30 शेयरों में से 25 और Nifty के 50 शेयरों में से 46 शेयरों में नुकसान हुआ।

Last Updated- October 26, 2023 | 4:22 PM IST
Stock market fell after being shocked by the results of Lok Sabha elections, investors lost Rs 31 lakh crore लोकसभा चुनाव के नतीजों से सदमा खाकर गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगी 31 लाख करोड़ रुपये की चपत

Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे दिन लाल निशान पर बंद हुए। पश्चिम एशिया में जारी तनाव और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड के लगभग 5 प्रतिशत के ऊपरी स्तर पर बने रहने से दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का दौर जारी रहा। आज दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट दर्ज की गई।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 900 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 265 अंक की गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.94 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 0.19 फीसदी फिसल गया।

सेंसेक्स 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

भारी बिकवाली का दबाव लगातार छठे दिन शेयर बाजार पर हावी रहा। 900 अंक लुढ़ककर सेंसेक्स चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 900.91 अंक यानी 1.41 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 63,148.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,774.16 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 63,092.98 तक आया।

Also read: Share Market Crash: स्टॉक मार्केट में हाहाकार, 1 घंटे में निवेशकों को हुआ करोड़ों का नुकसान

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 264.90 अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 18,857.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,041.70 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 18,837.85 तक आया।

लुढ़कते बाजार में एक्सिस बैंक बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 5 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, ITC, HCL टेक, NTPC और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा एक्सिस बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 1.74 फीसदी चढ़ गए।

Also read: P-notes के जरिए निवेश सितंबर अंत तक बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये पर

M&M के शेयर 4 फीसदी लुढ़के

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 25 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। M&M, बजाज फाइनैंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और नेस्ले इंडिया सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान M&M के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 4.06 फीसदी गिर गए।

इसके अलावा यूपीएल, टेक महिंद्रा, टाइटन कंपनी, बीपीसीएल, अदाणी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई, डॉ रेड्डीज लैब्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया और बजाज ऑटो के शेयरों में 1.5 फीसदी से लेकर 4 फीसदी तक की गिरावट आई।

First Published - October 26, 2023 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट