facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Closing Bell : एक बार फिर धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 501 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 के नीचे आया

Last Updated- March 02, 2023 | 5:08 PM IST

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 502 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 129 अंक फिसलकर 17,400 के नीचे आ गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84 फीसदी नुकसान के साथ 58,909.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,423.79 तक गया और नीचे में 58,866.26 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 129 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,321.90 अंक पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स के शेयरों में केवल 5 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, ऐक्सिस बैंक, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, इंफोसिस टॉप 5 लूजर रहे।

International Indices

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार के दौरान गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 84.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 424.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

First Published - March 2, 2023 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट