facebookmetapixel
UP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि की

Closing Bell : एक बार फिर धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 501 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 के नीचे आया

Last Updated- March 02, 2023 | 5:08 PM IST

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 502 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 129 अंक फिसलकर 17,400 के नीचे आ गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84 फीसदी नुकसान के साथ 58,909.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,423.79 तक गया और नीचे में 58,866.26 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 129 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,321.90 अंक पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स के शेयरों में केवल 5 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, ऐक्सिस बैंक, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, इंफोसिस टॉप 5 लूजर रहे।

International Indices

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार के दौरान गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 84.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 424.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

First Published - March 2, 2023 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट