facebookmetapixel
सरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस

Closing Bell: शेयर बाजार में लौटी तेजी; Sensex 677 अंक उछला, Nifty 22,400 के पार

Stock Market: M&M, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाइटन, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और कोटक महिंद्रा बैंक लाभ में रहे।

Last Updated- May 16, 2024 | 4:32 PM IST
Stock Market

Stock Market: HDFC बैंक और इंफोसिस में खरीदारी के बीच अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी के कारण इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गुरुवार को लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 676.69 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 73,663.72 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 73,749.47 के हाई और 72,529.97 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 203.30 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,403.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,054.55 और 22,432.25 के रेंज में कारोबार हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “मजबूत वैश्विक रुझानों के कारण घरेलू बाजार में देर से उछाल आया, जो उम्मीद से कम अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों की ओर इशारा करता है। यह 2024 में कम से कम दो ब्याज दरों में कटौती का सुझाव देता है। इसके अलावा, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद निर्यात बढ़ने से व्यापक बाजार में उछाल जारी है, जिससे बैंकिंग, आईटी और उद्योग जैसे दिग्गज क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।”

Also read: HAL Q4 results: HAL का शुद्ध मुनाफा 52% बढ़ा, रक्षा क्षेत्र में सरकार के खर्च से फायदा

Top Gainers

सेंसेक्स के 30 शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाइटन, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और कोटक महिंद्रा बैंक लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक नुकसान में रहे।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत गिरकर 82.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 2,832.83 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

Also read: M&M Q4 results: SUV की मजबूत मांग के दम पर 32 फीसदी बढ़ा मुनाफा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 21.10 रुपये का डिविडेंड

इस सप्ताह शनिवार को भी खुलेगा बाजार

बेंचमार्क इंडेक्स आने वाले शनिवार (18 मई) को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए खुले रहेंगे। एक्‍सचेंज ने जानकारी दी थी कि NSE अनएक्सपेक्टेड डिजास्‍टर से निपटने की तैयारियों के लिए टेस्टिंग करेगा।

इस शनिवार को स्पेशल सेशन दो पार्ट में होंगे। पहला स्पेशल सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा। वहीं, डिजास्टर रिकवरी साइट से दूसरे सेशन 11:45 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को शेयर बाजार में जारी तीन दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया था। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 117.58 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,987.03 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 17.30 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 22,200.55 पर आ गया था।

First Published - May 16, 2024 | 4:25 PM IST

संबंधित पोस्ट