वैश्विक बाजारों (Global Market) से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में हल्की तेजी देखी गई। आज के कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 75 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 26 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 17,769.25 पर बंद हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 74.61 अंक यानी 0.12 फीसदी मजबूत होकर 60,130.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,268.67 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 59,967.02 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 25.85 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,769.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,807.45 की उंचाई तक गया और नीचे में 17,716.85 तक आया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और SBI सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा बजाज फाइनैंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.38 फीसदी तक चढ़े।
Also Read: बाजार हलचल : ज्यादा पूंजी परिव्यय से चढ़ेंगे रक्षा क्षेत्र के शेयर
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HDFC बैंक, HDFC, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान HDFC बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.47 फीसदी तक गिर गए।