facebookmetapixel
Q3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझHindustan Zinc Q3 Results: चांदी बनी कमाई की मशीन, मुनाफा 46% उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाडॉलर को चुनौती की तैयारी, ब्रिक्स डिजिटल मुद्राओं को जोड़ने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने दिया प्रस्तावअमेरिकी टैरिफ के असर को कम करने के लिए SEZ नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी, बजट में हो सकती है घोषणारणनीतिक खनिज सुरक्षा पर सरकार का बड़ा दांव, महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए आई पहली टेलिंग पॉलिसीराज्य बॉन्ड को मिले सहारे की मांग, सरकारी बैंकों का OMO में SDL शामिल करने को RBI से आग्रहEditorial: करीब ढाई साल की सुस्ती के बाद भारतीय आईटी उद्योग में सुधार के शुरुआती संकेत

450 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी CIEL HR, तेज ग्रोथ के साथ बनेगी दूसरी लिस्टेड एचआर फर्म

निवेश बैंकिंग और उद्योग के सूत्रों के अनुसार सार्वजनिक पेशकश में करीब 350 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे और शेष पुराने शेयरधारकों का ओएफएस होगा।

Last Updated- November 15, 2024 | 10:36 PM IST
IPO Listing

मानव संसाधन समाधान मुहैया कराने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने वाली सीआईईएल एचआर सर्विसेज करीब 450 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को उसने डीआरएचपी जमा करा दिया। टीमलीज सर्विसेज के बाद यह सूचीबद्ध होने वाली दूसरी एचआर समाधान फर्म होगी। टीमलीज नियुक्तियां करती है और सीआईईएल ऐंड टु ऐंड एचआर समाधान मुहैया कराती है।

निवेश बैंकिंग और उद्योग के सूत्रों के अनुसार सार्वजनिक पेशकश में करीब 350 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे और शेष पुराने शेयरधारकों का ओएफएस होगा। आईपीओ के लीड मैनेजर एंबिट, सेंट्रम कैपिटल और एचडीएफसी बैंक हैं। सीआईईएल के प्रवर्तक हैं पंडियाराजन करुप्पासामी (सीआईईएल एचआर समूह के चेयरपर्सन व कार्यकारी निदेशक), हेमलता राजन, आदित्य नारायण मिश्र, संतोष कुमार नायर और दुरैस्वामी राजीव कृष्णन।

इक्रा की अगस्त में जारी रिपोर्ट के मुताबिक स्टाफिंग इंडस्ट्री में प्रवर्तकों के लंबे अनुभव ने कंपनी को अपने हितधारकों के साथ संबंध कायम करने और पिछले कुछ वर्षों में खासी रफ्तार से वृद्धि दर्ज करने में मदद की है। वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का गठन 2015 में हुआ और भारत के 43 शहरों में उसके 92 कार्यालय हैं। उसने 30 जून, 2024 तक विभिन्न क्षेत्रों की 3,958 कंपनियों को अपनी सेवाएं दी हैं।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की परिचालन आय 1,085.7 करोड़ रुपये रही। कंपनी का कर पश्चात लाभ 10.8 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 19 से वित्त वर्ष 24 में कंपनी का राजस्व 42.3 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि की रफ्तार से बढ़ा। इक्रा के मुताबिक वित्त वर्ष 23 व वित्त वर्ष 24 में कंपनी की राजस्व वृद्धि करीब 54 फीसदी व 36 फीसदी रही।

First Published - November 15, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट