facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

PNB से SAIL तक, इन 3 शेयरों में दिख रही तगड़ी तेजी! जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

मेटल, फार्मा और ऑटो सेक्टर में दिखा मजबूती का संकेत, जबकि बैंकिंग और रियल्टी दबाव में रहे | स्टॉक सिलेक्शन पर ज़ोर देने की सलाह

Last Updated- July 03, 2025 | 8:14 AM IST
Stock Market

शेयर बाज़ार में 2 जुलाई को तेज़ी और गिरावट के बीच भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआत में हल्की बढ़त के बाद, निफ्टी दिनभर धीरे-धीरे नीचे फिसलता गया। हालांकि आखिरी घंटे में थोड़ी रिकवरी हुई, जिससे कुछ नुकसान सीमित रहा। अंत में Nifty50 इंडेक्स 0.35% की गिरावट के साथ 25,453.40 पर बंद हुआ।

सेक्टरों में मिला-जुला रुझान

सेक्टोरल स्तर पर मेटल, फार्मा और ऑटो सेक्टर हरे निशान में बंद हुए, जबकि बैंकिंग और रियल एस्टेट सेक्टर पर दबाव बना रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हलचल रही और ये इंडेक्स भी या तो फ्लैट बंद हुए या हल्की गिरावट के साथ।

ग्लोबल बाज़ार मजबूत, लेकिन निफ्टी में सतर्कता

Religare Broking के SVP-Research अजीत मिश्रा के अनुसार, वैश्विक बाजारों में मजबूती जारी है, लेकिन निफ्टी में फिलहाल “ब्रेक” दिख रहा है। निवेशक किसी नए ट्रिगर का इंतजार कर रहे हैं, जिससे अगली तेज़ी शुरू हो सके। उनका सुझाव है कि पॉजिटिव नज़रिया बनाए रखें लेकिन स्टॉक सिलेक्शन सोच-समझकर करें। जिन सेक्टरों में बाकी के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन हो रहा है, उन पर ध्यान देना चाहिए और हर ट्रेड में रिस्क-टू-रिवॉर्ड रेशियो का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें: RIL Stock: ₹1,950 तक जाएगा रिलायंस का शेयर! चार ब्रोकरेज ने Q1 से पहले दी BUY रेटिंग

अजीत मिश्रा के अनुसार ये 3 शेयर खरीदने लायक हैं:

Indus Towers (LTP: ₹423.25 | Target: ₹450 | Stop-loss: ₹408)

इस स्टॉक ने बीते 9 महीनों में एक ‘कप एंड हैंडल’ पैटर्न में कंसॉलिडेशन किया है। ₹460.30 के रिकॉर्ड हाई से गिरने के बाद भी इसने मजबूत बेस बनाया और सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बना रहा। हाल ही में इसने इस पैटर्न से स्पष्ट ब्रेकआउट दिया है, जिससे इसकी तेज़ी आगे जारी रहने की संभावना है। इस लेवल पर लॉन्ग पोजीशन ली जा सकती है।

Punjab National Bank (LTP: ₹113.85 | Target: ₹121 | Stop-loss: ₹109)

PNB का शेयर अब लंबी गिरावट के बाद ट्रेंड रिवर्सल के संकेत दे रहा है। इसने ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर’ पैटर्न बनाया है और हाल ही में इसकी नेकलाइन के ऊपर ब्रेकआउट दिया है। यह ब्रेकआउट इस बात का संकेत है कि नई तेज़ी की शुरुआत हो रही है। मौजूदा स्तरों पर खरीदारी करने का यह अच्छा मौका है।

Steel Authority of India (SAIL) (LTP: ₹137.48 | Target: ₹148 | Stop-loss: ₹132)

मेटल सेक्टर में फिर से खरीदारी की रुचि देखने को मिल रही है और SAIL भी उसी ट्रेंड के साथ चल रहा है। हाल की गिरावट के बाद इसने नए बायिंग पिवट बनाया है और शेयर अब दोबारा ऊपर चढ़ रहा है। स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो मजबूती का संकेत है। सेक्टर की मजबूत चाल को देखते हुए इसमें तेज़ी जारी रहने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: यह राय Religare Broking के अजीत मिश्रा की है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

First Published - July 3, 2025 | 8:14 AM IST

संबंधित पोस्ट