HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी पर बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी से निवेशकों को सीमित जोखिम में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। शाह के मुताबिक, इस स्ट्रैटेजी में निवेशक 28 अगस्त एक्सपायरी वाला 24,800 कॉल लगभग ₹143 पर खरीद सकते हैं और साथ ही 25,000 कॉल करीब ₹76 पर बेच सकते हैं। इसका लॉट साइज 75 है।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: PM मोदी के GST सुधार संकेत से मजबूत हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआत, जानें ग्लोबल मार्केट का हाल
नंदीश शाह के अनुसार इस हफ्ते निफ्टी फ्यूचर्स में लॉन्ग बिल्डअप देखा गया है। ओपन इंटरेस्ट 2.5% बढ़ा है और कीमतों में करीब 1% की बढ़त हुई है। उन्होंने कहा कि निफ्टी का प्राइमरी ट्रेंड पॉज़िटिव है क्योंकि यह अपने 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है।
शाह ने बताया कि 24,500–24,600 के स्तर पर पुट राइटिंग देखी गई है, जो मजबूत सपोर्ट को दर्शाती है। साथ ही, एफआईआई का लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो इंडेक्स फ्यूचर्स में 0.09 पर है, जिसे ओवरसोल्ड लेवल माना जाता है।
इससे आने वाले दिनों में शॉर्ट कवरिंग की संभावना अधिक है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल/डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह की राय पर आधारित है। विचार उनके निजी हैं।)