facebookmetapixel
ED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएस

31% तक चढ़ सकते हैं Pharma और Healthcare Stocks, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, डिमांड मजबूत है

लुपिन, ऑरोबिंदो फार्मा और मैक्स हेल्थकेयर जैसे स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की नजर, रिपोर्ट में 15% से 31% तक की तेजी का अनुमान

Last Updated- June 04, 2025 | 3:23 PM IST
Pharma and Healthcare stocks

भारत में फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर ने चौथी तिमाही (Q4FY25) में अच्छी रिकवरी दिखाई है। एक्सिस सिक्योरिटीज़ की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू बाजार और अमेरिका जैसे बड़े मार्केट्स में मांग बढ़ी है, जिससे टॉप कंपनियों के मुनाफे और मार्जिन में सुधार आया है। इस रिपोर्ट में एक्सिस ने Lupin, Aurobindo Pharma, Max Healthcare और Fortis Healthcare को निवेश के लिए मजबूत विकल्प बताया है। आइए समझते हैं इस सेक्टर का हाल और ब्रोकरेज की राय।

भारत और अमेरिका में मजबूत मांग से फार्मा कंपनियों की आमदनी बढ़ी

रिपोर्ट के मुताबिक एक्सिस के कवरेज वाले फार्मा शेयरों की सेल्स में सालाना आधार पर 12.3% की बढ़ोतरी हुई। भारत में घरेलू दवा बाजार (IPM) में 8% की ग्रोथ दर्ज की गई, जहां पुरानी बीमारियों से जुड़ी दवाएं (chronic therapies) 9% बढ़ीं। वहीं, मौसमी बीमारियों की दवाएं (acute therapies) सिर्फ 4% बढ़ीं। अमेरिका में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। यहां डॉलर में 7.7% की वृद्धि हुई।

इस तिमाही में कंपनियों का ग्रॉस मार्जिन 66.1% रहा, जो एक साल पहले से 95 बेसिस पॉइंट और पिछली तिमाही से 40 बेसिस पॉइंट ज़्यादा है। यह सुधार नई दवाओं की लॉन्चिंग, कम कीमतों में गिरावट और कच्चे माल की लागत में स्थिरता के कारण आया है। एक्सिस का कहना है कि अगले 3 सालों में बायोसिमिलर्स, GLP-1 और पेप्टाइड्स जैसे सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

Also Read: Tata Motors Share: क्या ₹600 तक गिर जाएगा Tata Group का स्टॉक? ब्रोकरेज ने दी ‘SELL’ रेटिंग, गिरावट की भी बताई वजह

लुपिन में दमदार मुनाफा, 29% रिटर्न का अनुमान

BUY | CMP: ₹1,941 | Target Price: ₹2,500 | संभावित रिटर्न: 29%

लुपिन ने भारत और अमेरिका दोनों ही मार्केट्स में अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी का मुनाफा 39.5% बढ़ा है और EBITDA मार्जिन 320 bps बढ़कर स्थिर रहा। लुपिन की अमेरिकी बिक्री $245 मिलियन रही, जो 17.2% की ग्रोथ है। कंपनी का फोकस अब जटिल जेनरिक दवाओं और हाल में लॉन्च की गई नई दवाओं पर है, जिनसे आगे भी ग्रोथ की उम्मीद है।

ऑरोबिंदो फार्मा को अमेरिका और यूरोप से सपोर्ट, 31% रिटर्न की उम्मीद

BUY | CMP: ₹1,143 | Target Price: ₹1,500 | संभावित रिटर्न: 31%

Q4 के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे। अमेरिका में $470 मिलियन की बिक्री और यूरोप में 17% की ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी की नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स (जैसे चीन का OST प्लांट) FY26 में राजस्व में योगदान देंगी। EBITDA मार्जिन 21% पर स्थिर रहने की संभावना है। एक्सिस ने इसे भी एक मजबूत निवेश विकल्प माना है।

Also Read: Motilal Oswal पावर सेक्टर पर बुलिश, इन 2 स्टॉक्स में निवेश की दी सलाह; कहा-बिजली डिमांड में तेजी से मिलेगा फायदा

हॉस्पिटल सेक्टर में बिस्तरों की भरती और रेवेन्यू दोनों बढ़े

हॉस्पिटल कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ 20% रही। बेड ऑक्युपेंसी रेट्स में इजाफा और ARPOB (Average Revenue per Occupied Bed) में बढ़ोतरी से हेल्थकेयर कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा।

Max Healthcare: नई यूनिट्स से तेजी, 15% रिटर्न की संभावना

BUY | CMP: ₹1,141 | Target Price: ₹1,315 | संभावित रिटर्न: 15%

Q4 में ₹2,326 करोड़ की रेवेन्यू रही। ऑपरेशनल अस्पतालों के साथ-साथ नई यूनिट्स (जैसे नोएडा, लखनऊ, नागपुर) ने अच्छा योगदान दिया। EBITDA मार्जिन 26.4% रहा। कंपनी का मानना है कि नई यूनिट्स जैसे-जैसे स्केल करेंगी, मुनाफा और बढ़ेगा।

Fortis Healthcare: मुनाफे में तेजी, इंटरनैशनल बिजनेस भी मजबूत

BUY | CMP: ₹739 | Target Price: ₹775 | संभावित रिटर्न: 5%

₹2,007 करोड़ की कुल आमदनी रही और एडजस्टेड PAT 31% बढ़ा। इंटरनैशनल मरीजों की आमदनी ₹145 करोड़ रही, जो सालाना 17% ज़्यादा है। कंपनी विशेष इलाज जैसे ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसाइंस और रोबोटिक सर्जरी में अपनी पकड़ मज़बूत कर रही है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 4, 2025 | 3:00 PM IST

संबंधित पोस्ट