facebookmetapixel
Midwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉस

L&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉस

बाजार में तेजी के बीच इन स्टॉक्स में दिखी मजबूती, विशेषज्ञों ने निवेश के लिए सुझाए स्पष्ट लक्ष्य और जोखिम प्रबंधन के स्तर

Last Updated- October 16, 2025 | 9:08 AM IST
Stocks to Buy today

Stocks to Buy today: बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी 0.71% बढ़कर 25,323.55 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह से ही बाजार में मजबूती बनी रही और अधिकांश सेक्टर्स में तेजी रही। खासकर रियल्टी, फाइनेंसियल और मेटल्स सेक्टर ने बढ़त बनाई। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे यह पता चलता है कि बाजार में खरीदारी व्यापक स्तर पर हुई।

बाजार में तेजी के पीछे क्या वजहें हैं?

इस तेजी के पीछे अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद में नरमी और रुपये का हाल के निचले स्तरों से उबरना शामिल है। इसके अलावा, कंपनी के तिमाही नतीजों की अच्छी शुरुआत और रेटिंग एजेंसियों का भारत के प्रति सकारात्मक रुख भी बाजार में विश्वास बढ़ा रहा है। हालांकि, दुनिया की अर्थव्यवस्था की बढ़त और व्यापार को लेकर अभी भी कुछ चिंता है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के SVP रिसर्च अजीत मिश्रा के मुताबिक, तकनीकी रूप से निफ्टी जल्द ही 25,450 के स्तर पर ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस को टेस्ट कर सकता है। अगर निफ्टी इस स्तर को पार कर गया तो यह 25,650 और उससे ऊपर भी जा सकता है। फिलहाल बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है और विशेषज्ञ खरीदारी के अवसर तलाशने की सलाह दे रहे हैं, खासकर जब निफ्टी 25,000 के ऊपर बना रहे। फिलहाल बैंकिंग, मेटल्स और ऑटो सेक्टर में अच्छे मौके दिख रहे हैं, जबकि एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में थोड़ी कमजोरी बनी रह सकती है।

यह भी पढ़ें: ₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाह

अजीत मिश्रा ने किन स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी?

1. चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस (CHOLAFIN)

मौजूदा भाव: ₹1,698.4

सलाह: खरीदें

टारगेट: ₹1,820

स्टॉप-लॉस: ₹1,635

चोलामंडलम ने हाल ही में अपने 52 हफ्तों के हाई को छुआ है। यह स्टॉक पिछले एक साल से मजबूत पैटर्न में था, जिसमें ‘कप एंड हैंडल’ जैसी अच्छी तकनीकी सेटअप बनी थी। इस पैटर्न से ब्रेकआउट ने बताता है कि स्टॉक फिर से तेजी की ओर बढ़ेगा। तकनीकी संकेतक भी तेजी का समर्थन कर रहे हैं। इसलिए, निवेशक इस स्टॉक में खरीदारी कर सकते हैं।

2. लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T)

मौजूदा भाव: ₹3,828.70

सलाह: खरीदें

टारगेट: ₹4,080

स्टॉप-लॉस: ₹3,690

L&T का चार्ट एक मजबूत लंबी अवधि के अपट्रेंड को दिखाता है। इसने ₹3,000 से ₹3,750 के बीच एक मजबूत आधार बनाया था। हाल ही में इस स्तर से ऊपर निकलने के बाद, स्टॉक ने फिर से तेजी का संकेत दिया है। कीमतें प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर बनी हुई हैं, जो इसके और ऊपर बढ़ने की संभावना को दर्शाता है।

3. टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (Tata Power)

मौजूदा भाव: ₹396.5

सलाह: खरीदें

टारगेट: ₹425

स्टॉप-लॉस: ₹382

पावर सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है और टाटा पावर ने हाल ही में एक अच्छा ब्रेकआउट दिखाया है। इसने मूविंग एवरेज के सपोर्ट से मजबूत वापसी की है और ट्रेडिंग रेंज के ऊपरी स्तर को हासिल कर लिया है। तकनीकी आउटलुक से स्टॉक में तेजी की संभावना बनी हुई है।

(डिस्क्लेमर: यह खबर में दी गई निवेश सलाह रेलिगेयर ब्रोकिंग के SVP रिसर्च अजीत मिश्रा की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।)

First Published - October 16, 2025 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट