Textile Stocks: रेडिमेंड गारमेंट्स और अपैरल सेक्टर की कंपनी किटेक्स गार्मेंट्स (Kitex Garments) के शेयरों में सोमवार (20 जनवरी) को जोरदार तेजी आई। बोनस शेयर के ऐलान के बाद इस स्मालकैप स्टॉक में 256.35 रुपये पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। कंपनी शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात यानी प्रत्येक 1 इ क्विटी शेयर के बदले 2 बोनस शेयर दिया है।
किटेक्स गारमेंट्स के शेयर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इससे पहले शुक्रवार को भी स्टॉक ने अपर सर्किट हिट किया था।
कंपनी ने 17 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट के आधार पर 13.3 करोड़ बोनस शेयर जारी किए। बोनस का अनुपात था 2:1, यानी आपके पास 1 शेयर है तो बदले में 2 नए मुफ्त में मिलेंगे। किटेक्स गार्मेंट्स ने बताया, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 जनवरी 2025 को ₹1 फेस वैल्यू के 13,30,00,000 बोनस शेयर जारी किए। ये बोनस शेयर 17 जनवरी की रिकॉर्ड डेट के आधार पर योग्य निवेशकों को दिए गए।” इस नए बोनस से कंपनी की पेडअप कैपिटल पूंजी बढ़कर ₹19.95 करोड़ हो गई, जिसमें ₹1 के 19.95 करोड़ शेयर शामिल हैं।
निवेशकों की बल्ले-बल्ले!
किटेक्स गार्मेंट्स के शेयर जनवरी 2025 में अब तक 10% चढ़ चुके हैं। पिछले छह महीनों में इसने 250% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में यह स्मॉलकैप स्टॉक 515% और बीते 1 साल में 240 फीसदी उछला है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 299.70 और लो 58.87 है। जबकि मार्केट कैप 5,114 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह काफी वॉलेटाइल शेयर है। सेबी और एक्सचेंज ने इसे एएसएम स्टेज 4 में रखा है।