facebookmetapixel
समान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसारफ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्ट

दिवाली हफ्ते में बोनस-डिविडेंड का धमाका! इंफोसिस, NTPC, RIL समेत 28 कंपनियां जाएंगी एक्स-डेट पर

आईटी दिग्गज इंफोसिस अपने शेयरधारकों के लिए 21 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद मंगलवार, 29 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।

Last Updated- October 25, 2024 | 8:29 PM IST
Expected loss model may lead to pause on dividend paid by PSBs

Dividend, Bonus: इंफोसिस, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC), टेक महिंद्रा, क्रिसिल और 25 अन्य कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। ये कंपनियां शेयरधारकों के लिए डिविडेंड के बाद अगले सप्ताह रिकॉर्ड डेट पर जाएंगी।

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर भी करीब से नजर रखी जाएगी क्योंकि वे 1:1 के अनुपात में इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू की घोषणा के बाद 28 अक्टूबर को एक्स-डेट कारोबार कर रहे हैं। विशेष रूप से, बाजार सत्र अगले सप्ताह चार दिनों तक सीमित रहेंगे।

दिवाली के लिए शुक्रवार, 31 अक्टूबर को कारोबार बंद रहेगा। हालांकि उस दिन शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक एक विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र की योजना बनाई गई है।

आईटी दिग्गज इंफोसिस अपने शेयरधारकों के लिए 21 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद मंगलवार, 29 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। वहीं, क्रमशः 23.19 रुपये और 15 रुपये प्रति शेयर की अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद बुधवार यानी 30 अक्टूबर को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और क्रिसिल के शेयर भी एक्स-डिविडेंड पर जाएंगे।

इस बीच, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा गुरुवार, 31 अक्टूबर को क्रमशः 2.50 रुपये और 15 रुपये प्रति शेयर के घोषित डिविडेंड के साथ एक्स-डिविडेंड का ट्रेड करेंगे।

अगले सप्ताह एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली कंपनियों की पूरी लिस्ट चेक करें

Dividend stocks

 

First Published - October 25, 2024 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट