facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

दिग्गज Pharma Stock दौड़ने को तैयार, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका, ₹1,553 तक जाएगा भाव

दिग्गज फार्मा कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी, ब्रोकरेज फर्म ने रेटिंग बढ़ाकर 'बाय' की, 13% की और बढ़त का अनुमान।

Last Updated- January 19, 2025 | 11:59 PM IST
The India Story: The journey of becoming ‘the pharmacy of the world’ ‘दुनिया का दवाखाना’ बनने का सफर

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयर 8 जनवरी 2025 को जबरदस्त रफ्तार में नजर आए। शेयर की कीमत 3.99% उछलकर ₹1,404.60 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गई। यह इसके 52-सप्ताह के हाई ₹1,420.20 के करीब है।

ब्रोकरेज फर्म ने बदला मूड, ‘रिड्यूस’ से ‘बाय’ किया

शेयर की इस तेजी के पीछे घरेलू ब्रोकरेज फर्म Nuvama का बड़ा हाथ है। फर्म ने डॉ. रेड्डीज के शेयर को ‘रिड्यूस’ से अपग्रेड कर ‘बाय’ कर दिया है। साथ ही, इसका टारगेट प्राइस ₹1,553 तय किया है। यह 7 जनवरी के बंद प्राइस ₹1,375 से करीब 13% ऊपर है।

Revlimid पेटेंट के असर से निपटने की तैयारी

Nuvama की रिपोर्ट में कंपनी की रणनीतियों की तारीफ की गई है, खासकर 2026 में Revlimid के पेटेंट एक्सपायर होने से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए। Revlimid फिलहाल कंपनी के FY24 EBITDA का 40% योगदान देता है। एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी की तैयारी इस असर को 80% तक संभाल सकती है।

कनाडा में Semaglutide और अमेरिका में Abatacept बायोसिमिलर जैसे नए लॉन्च से कंपनी को बड़ी उम्मीदें हैं। यह Revlimid के नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। हालांकि, प्रोडक्ट अप्रूवल में देरी जैसे कुछ जोखिम भी हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।

कंपनी ने अपनी अमेरिकी सब्सिडियरी Dr. Reddy’s Laboratories Louisiana LLC और इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को Jaguar Labs Holdings को सिर्फ $1 में बेचने का समझौता किया है। इस बिक्री के बाद यह यूनिट अब कंपनी का हिस्सा नहीं रहेगी।

डॉ. रेड्डीज: दवा इंडस्ट्री का बड़ा नाम

1984 में डॉ. कल्लम अंजी रेड्डी द्वारा स्थापित, डॉ. रेड्डीज लैब्स दुनिया भर में अपनी दवाओं, बायोसिमिलर्स और फार्मा प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है। कंपनी के पास 23 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं और यह 9 R&D सेंटर्स के जरिए दवा क्षेत्र में इनोवेशन करती है।

शेयर बाजार में आज का हाल

आज बाजार बंद होने तक डॉ. रेड्डीज के शेयर ₹1,375 पर ट्रेड कर रहे थे, जो 1.74% की तेजी दिखा रहा था। वहीं, दूसरी ओर BSE सेंसेक्स 0.06% गिरावट के साथ 78,148.49 पर था।

 

Mankind Pharma का बड़ा दाव, चीन के साथ मिलकर 8 हजार करोड़ के धंधे पर नजर

First Published - January 8, 2025 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट