facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

2025 में गोल्ड से बंपर कमाई… अब क्या करें? ब्रोकरेज ने बताया निवेशकों को अगला कदम

Gold price outlook: 2025 में अब तक 30% चढ़ चुका है सोना, लेकिन Motilal Oswal का कहना है कि बिना किसी नए बड़े ट्रिगर के कीमतों में अब और तेजी की संभावना नहीं है।

Last Updated- July 02, 2025 | 10:38 AM IST
Gold

साल 2025 में अब तक सोने ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। निवेशकों को लगभग 30% तक का रिटर्न मिला है, जो शेयर बाजार समेत कई अन्य एसेट क्लास से कहीं ज्यादा है। वहीं, Nifty50 इंडेक्स सिर्फ 8% चढ़ पाया है। इस शानदार तेजी के पीछे मुख्य वजहें थीं – पश्चिम एशिया में युद्ध जैसे हालात, ट्रम्प की टैरिफ नीति और डॉलर की कमजोरी। निवेशकों ने रिस्क से बचने के लिए ‘सुरक्षित ठिकाना’ माने जाने वाले सोने की तरफ रुख किया। इसके साथ-साथ चांदी और प्लैटिनम की कीमतें भी चढ़ीं।

अब ब्रेक पर आ सकता है सोना: Motilal Oswal

लेकिन अब ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal का मानना है कि सोने की कीमत में और ज्यादा बढ़त की संभावना कम है। ब्रोकरेज ने कहा, “अब तक सोना 30% से ज्यादा बढ़ चुका है, और पिछले 25 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि Comex Gold ने एक साल में 32% से ज्यादा रिटर्न दिया हो।”

रिपोर्ट के मुताबिक, “अब बाजार को किसी नए और बड़े ट्रिगर की ज़रूरत है। जब तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिलता, तब तक कीमतें एक सीमित दायरे में रह सकती हैं यानी कंसॉलिडेशन फेज़ में।”

यह भी पढ़ें: Post Office Schemes: आपने लगाया है पैसा? चेक करें 1 जुलाई से SSY, MIS, SCSS, PPF, NCS, KVP, FD पर कितना मिलने लगा ब्याज

तनाव घटने से सोने की चमक भी घटी

हाल ही में इज़राइल-ईरान तनाव में कमी और अमेरिका समेत कुछ देशों के बीच व्यापारिक समझौते के चलते वैश्विक अनिश्चितता कम हुई है। इसकी वजह से निवेशकों ने सोने से थोड़ी दूरी बना ली है। पहले, जब ट्रम्प की टैरिफ नीति का असर था और युद्ध का डर बना हुआ था, तब गोल्ड में काफी तेज़ी आई थी।

क्या करें निवेशक?

Motilal Oswal का मानना है कि फिलहाल तो सोने में बड़ी तेजी की संभावना कम है। लेकिन अगर भविष्य में कोई बड़ा, लंबी अवधि का ट्रिगर सामने आता है, तो फिर से निवेश का मौका बन सकता है। ब्रोकरेज ने तकनीकी निवेशकों के लिए सलाह दी है: “अगर सोने की कीमत ₹96,000 के नीचे टिकती है, तो लॉन्ग पोजीशन वालों को हेजिंग या एग्ज़िट करने पर विचार करना चाहिए।”

अभी कहां हैं गोल्ड के रेट?

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोना इस समय लगभग $3,350 प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हो रहा है। भारत में दिल्ली-NCR क्षेत्र में इसकी कीमत ₹98,550 प्रति 10 ग्राम के आसपास है।

First Published - July 2, 2025 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट