facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

2025 में गोल्ड से बंपर कमाई… अब क्या करें? ब्रोकरेज ने बताया निवेशकों को अगला कदम

Gold price outlook: 2025 में अब तक 30% चढ़ चुका है सोना, लेकिन Motilal Oswal का कहना है कि बिना किसी नए बड़े ट्रिगर के कीमतों में अब और तेजी की संभावना नहीं है।

Last Updated- July 02, 2025 | 10:38 AM IST
Gold

साल 2025 में अब तक सोने ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। निवेशकों को लगभग 30% तक का रिटर्न मिला है, जो शेयर बाजार समेत कई अन्य एसेट क्लास से कहीं ज्यादा है। वहीं, Nifty50 इंडेक्स सिर्फ 8% चढ़ पाया है। इस शानदार तेजी के पीछे मुख्य वजहें थीं – पश्चिम एशिया में युद्ध जैसे हालात, ट्रम्प की टैरिफ नीति और डॉलर की कमजोरी। निवेशकों ने रिस्क से बचने के लिए ‘सुरक्षित ठिकाना’ माने जाने वाले सोने की तरफ रुख किया। इसके साथ-साथ चांदी और प्लैटिनम की कीमतें भी चढ़ीं।

अब ब्रेक पर आ सकता है सोना: Motilal Oswal

लेकिन अब ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal का मानना है कि सोने की कीमत में और ज्यादा बढ़त की संभावना कम है। ब्रोकरेज ने कहा, “अब तक सोना 30% से ज्यादा बढ़ चुका है, और पिछले 25 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि Comex Gold ने एक साल में 32% से ज्यादा रिटर्न दिया हो।”

रिपोर्ट के मुताबिक, “अब बाजार को किसी नए और बड़े ट्रिगर की ज़रूरत है। जब तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिलता, तब तक कीमतें एक सीमित दायरे में रह सकती हैं यानी कंसॉलिडेशन फेज़ में।”

यह भी पढ़ें: Post Office Schemes: आपने लगाया है पैसा? चेक करें 1 जुलाई से SSY, MIS, SCSS, PPF, NCS, KVP, FD पर कितना मिलने लगा ब्याज

तनाव घटने से सोने की चमक भी घटी

हाल ही में इज़राइल-ईरान तनाव में कमी और अमेरिका समेत कुछ देशों के बीच व्यापारिक समझौते के चलते वैश्विक अनिश्चितता कम हुई है। इसकी वजह से निवेशकों ने सोने से थोड़ी दूरी बना ली है। पहले, जब ट्रम्प की टैरिफ नीति का असर था और युद्ध का डर बना हुआ था, तब गोल्ड में काफी तेज़ी आई थी।

क्या करें निवेशक?

Motilal Oswal का मानना है कि फिलहाल तो सोने में बड़ी तेजी की संभावना कम है। लेकिन अगर भविष्य में कोई बड़ा, लंबी अवधि का ट्रिगर सामने आता है, तो फिर से निवेश का मौका बन सकता है। ब्रोकरेज ने तकनीकी निवेशकों के लिए सलाह दी है: “अगर सोने की कीमत ₹96,000 के नीचे टिकती है, तो लॉन्ग पोजीशन वालों को हेजिंग या एग्ज़िट करने पर विचार करना चाहिए।”

अभी कहां हैं गोल्ड के रेट?

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोना इस समय लगभग $3,350 प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हो रहा है। भारत में दिल्ली-NCR क्षेत्र में इसकी कीमत ₹98,550 प्रति 10 ग्राम के आसपास है।

First Published - July 2, 2025 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट