BHEL Stocks: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) का शेयर आठ साल के उच्चस्तर 264.70 रुपये को छू गया। भारी खरीद-फरोख्त के बीच सोमवार को कंपनी का शेयर बीएसई के कारोबारी सत्र में 12 फीसदी चढ़ गया।
इस शेयर में तीव्र उछाल इस रिपोर्ट के बाद आई कि एनटीपीसी की तरफ से सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के तीसरे चरण के लिए मंजूर 17,195.3 करोड़ रुपये की निवेश योजना के लिए बीएचईएल अकेला बोलीदाता है। हालांकि बीएचईएल ने स्पष्ट किया कि बोली जमा कराने का मतलब यह नहीं है कि उसे ऑर्डर मिल ही गया।
कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा है कि बीएचईएल ने एनटीपीसी की निविदा के लिए 12 दिसंबर, 2023 को कीमत संबंधी बोली जमा कराई थी जो सामान्य कारोबारी गतिविधि है। अभी बीएचईएल को इस परियोजना से संबंधित कोई ऑर्डर नहीं मिला है।
कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र में 271.20 रुपये के उच्चस्तर को छू गया। इसने 5 फरवरी, 2024 के पिछले उच्चस्तर 243.30 रुपये को पार कर लिया। यह शेयर अगस्त 2015 के बाद के सर्वोच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसकी तुलना में एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 73,872 पर बंद हुआ।
इस शेयर में औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम आज करीब आठ गुना उछल गया। एनएसई व बीएसई पर आज बीएचईएल के कुल 25.77 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। यह शेयर लगातार पांचवें दिन चढ़ा और इस अवधि में कुल 22 फीसदी की बढ़ोतरी तब दर्ज की गई जब बीएचईएल ने कोल इंडिया के साथ संयुक्त उद्यम करार पर हस्ताक्षर किए, जो कोयले से चलने वाले 2,000 टन प्रतिदिन वाले अमोनियम नाइट्रेट प्लांट के लिए है।
कंपनी ने कहा कि कोल इंडिया इस परियोजना के तहत सालाना उत्पादन के कम से कम 75 फीसदी अमोनियम नाइट्रेट की खरीद सुनिश्चित करेगी जो गुणवत्ता व कीमत को लेकर आपसी सहमति से तय शर्तों के मुताबिक होगा। इसमें 51 फीसदी शेयरधारिता कोल इंडिया के पास जबकि बाकी 49 फीसदी बीएचईएल के पास होगी।
नवंबर से बीएचईएल का शेयर 124 फीसदी उछला है, जिसकी वजह वित्तीय प्रदर्शन में सुधार और मजबूत ऑर्डर बुक है। 31 दिसंबर, 2023 को बीएचईएल की ऑर्डर बुक 1.09 लाख करोड़ रुपये थी जो मध्य अवधि में राजस्व का संकेत देती है।