facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

भारी खरीद-फरोख्त से 12 फीसदी चढ़ा BHEL, शेयर 8 साल के रिकॉर्ड हाई पर

BHEL Stocks: कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र में 271.20 रुपये के उच्चस्तर को छू गया। इसने 5 फरवरी, 2024 के पिछले उच्चस्तर 243.30 रुपये को पार कर लिया।

Last Updated- March 04, 2024 | 10:29 PM IST
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को NTPC से मिला ठेका, Bharat Heavy Electricals Limited gets contract from NTPC

BHEL Stocks: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) का शेयर आठ साल के उच्चस्तर 264.70 रुपये को छू गया। भारी खरीद-फरोख्त के बीच सोमवार को कंपनी का शेयर बीएसई के कारोबारी सत्र में 12 फीसदी चढ़ गया।

इस शेयर में तीव्र उछाल इस रिपोर्ट के बाद आई कि एनटीपीसी की तरफ से सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के तीसरे चरण के लिए मंजूर 17,195.3 करोड़ रुपये की निवेश योजना के लिए बीएचईएल अकेला बोलीदाता है। हालांकि बीएचईएल ने स्पष्ट किया कि बोली जमा कराने का मतलब यह नहीं है कि उसे ऑर्डर मिल ही गया।

कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा है कि बीएचईएल ने एनटीपीसी की निविदा के लिए 12 दिसंबर, 2023 को कीमत संबंधी बोली जमा कराई थी जो सामान्य कारोबारी गतिविधि है। अभी बीएचईएल को इस परियोजना से संबंधित कोई ऑर्डर नहीं मिला है।

कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र में 271.20 रुपये के उच्चस्तर को छू गया। इसने 5 फरवरी, 2024 के पिछले उच्चस्तर 243.30 रुपये को पार कर लिया। यह शेयर अगस्त 2015 के बाद के सर्वोच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसकी तुलना में एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 73,872 पर बंद हुआ।

इस शेयर में औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम आज करीब आठ गुना उछल गया। एनएसई व बीएसई पर आज बीएचईएल के कुल 25.77 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। यह शेयर लगातार पांचवें दिन चढ़ा और इस अवधि में कुल 22 फीसदी की बढ़ोतरी तब दर्ज की गई जब बीएचईएल ने कोल इंडिया के साथ संयुक्त उद्यम करार पर हस्ताक्षर किए, जो कोयले से चलने वाले 2,000 टन प्रतिदिन वाले अमोनियम नाइट्रेट प्लांट के लिए है।

कंपनी ने कहा कि कोल इंडिया इस परियोजना के तहत सालाना उत्पादन के कम से कम 75 फीसदी अमोनियम नाइट्रेट की खरीद सुनिश्चित करेगी जो गुणवत्ता व कीमत को लेकर आपसी सहमति से तय शर्तों के मुताबिक होगा। इसमें 51 फीसदी शेयरधारिता कोल इंडिया के पास जबकि बाकी 49 फीसदी बीएचईएल के पास होगी।

नवंबर से बीएचईएल का शेयर 124 फीसदी उछला है, जिसकी वजह वित्तीय प्रदर्शन में सुधार और मजबूत ऑर्डर बुक है। 31 दिसंबर, 2023 को बीएचईएल की ऑर्डर बुक 1.09 लाख करोड़ रुपये थी जो मध्य अवधि में राजस्व का संकेत देती है।

First Published - March 4, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट