facebookmetapixel
RBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावटभारत में निर्माणाधीन मकानों की मांग बढ़ी, पहले से तैयार मकानों की लोकप्रियता घटीमिडकैप फंड: अच्छे मूल्यांकन और दमदार आय वृद्धि की संभावनाओं के साथ करें निवेशदो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआH-1B वीजाः अमेरिकी समिति का TCS और कॉग्निजेंट से सवाल, नियुक्ति और छंटनी प्रक्रिया पर मांगा जवाबलक्जरी ज्वेलरी अब ऑनलाइन: सब्यसाची और फॉरएवरमार्क कम कीमतों से युवा ग्राहकों को लुभा रहेनवंबर से सप्लाई शुरू करेगी राप्ती, पहले से ही मिला 8,000 ईवी बाइक का ऑर्डर

भारती एक्सा भी उतरेगी भारतीय म्युचुअल फंड बाजार में

Last Updated- December 07, 2022 | 7:05 AM IST

भारती एएक्सए (एक्सा) इंवेस्टमेंट मैनेजर एक लिक्विड फंड और एक ट्रेजरी फंड के साथ जुलाई के दूसरे सप्ताह में भारतीय म्युच्युअल फंड बाजार में प्रवेश करने जा रहा है। उसे इन दोनों फंडों के लिए सेबी की मंजूरी मिल चुकी है।


भारती एएक्सए के सीईओ संदीप दासगुप्ता ने बताया कि इसके साथ उनकी कंपनी को डायवर्सिफाइड मल्टी कैप इक्विटी फंड पर सेबी की मंजूरी का इंतजार है। इस फंड का लार्ज कैप में काफी एक्सपोजर है, लेकिन मिड कैप और स्मॉल कैप क्षेत्र की उपेक्षा नहीं की जा सकती।

भारती एएक्सए इंवेस्टमेंट मैनेजर भारत की भारती इंटरप्राइजेज और एएक्सए इंवेस्टमेंट मैनेजर व एएक्सए पैसिफिक होल्डिंग का संयुक्त उपक्रम है। उक्त दोनों कंपनियां फ्रांसीसी बीमा कंपनी एएक्सए का हिस्सा है। दासगुप्ता ने मौजूदा बाजार की स्थिति और इन फंडों को जारी करने के उपयुक्त समय से जुड़े सवालों के जवाब में कहा कि वे अपनी योजना के अनुसार ही सेबी की अनुमति मिलने के बाद फंडों को बाजार में उतारेंगे।

उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि इस समय बाजार बॉटम में है और या फिर यह आने वाले माहों में और नीचे चला जाएगा। लेकिन यह उनका पहला इक्विटी फंड है लिहाजा वे इसे लांच करेंगे ही। यह फंड हाउस जारी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुछ ऑफ शोर प्रॉडक्ट भी लांच करने की योजना बना रहा है।

उन्होंने कहा कि उनके फंड हाउस के पास कुछ सचमुच अच्छे प्रॉडक्ट हैं। खासकर ग्रीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में। ये जारी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में किसी समय बाजार में उतारे जा सकते हैं।ये प्रस्तावित फंड वास्तव में फीडर फंड हैं। ये ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत की कंपनियों और जल, पर्यावरण फ्रेंडली तकनीकी में निवेश किए जाएंगे।

First Published - June 24, 2008 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट