निफ्टी में 4000 और 4100 के कॉल ऑप्शंस पर हो रही शार्ट कवरिंग से बाजार में कुछ उछाल आ सकता है और निफ्टी शुक्रवार को सुबह 4000 का आंकडा पार कर सकता है और इसे 4100 के स्तर पर रेसिस्टेंस मिल सकता है।
निफ्टी में जुलाई वायदा 145 अंकों के गैपअप से खुलने से साफ है कि कॉल ऑप्शंस के बिकवाल अब इन स्तरों पर अपने पुरानी शार्ट पोजीशनों की खरीदारी करते दिख रहे हैं। इन कॉल ऑप्शंस से ट्रेडिंग वॉल्यूम में (112 लाख शेयर) पिछली ओपन पोजिशन (61.5 लाख शेयर) के मुकाबले इजाफा जरूर हुआ है और कारोबार के खत्म होने तक कैरी फार्वर्ड 11 लाख शेयरों से घटा है जिससे साफ है कि बिकवाली की पोजीशनों की कवरिंग हो रही है।
कॉल ऑप्शंस की खरीदारी का मतलब है कि निफ्टी में 4000-4100 के स्तर से ऊपर उछाल देखा जा सकता है। शुक्रवार को ताजा उछाल की संभावना इस बात से भी पुख्ता होती है कि निफ्टी जुलाई वायदा का ओपन इंटरेस्ट पिछले कुछ दिनों से गिर रहा है। निफ्टी जुलाई में ट्रेडिंग वॉल्यूम 399.1 लाख शेयरों का रहने के बावजूद ओपन इंटरेस्ट 34.1 लाख से कम हुआ है जिससे साफ है कि मंदड़िए शार्ट कवरिंग कर रहे हैं। इलियट वेव का पैटर्न देखें तो चार्ट का स्ट्रक्चर पॉजिटिव दिख रहा है।
एम्बिट कैपिटल के आशीष श्राफ के मुताबिक यह स्थिति इस बात को दर्शाती है कि 5300 के स्तर से आया करेक्शन पूरा हो रहा है। इलियट वेव थ्योरी स्टॉक का मूवमेंट वेव्स की बारंबारता के आधार पर निकालती है औक इस थ्योरी के मुताबिक बाजार ऊपर की ओर पांच चढ़ाई की सीरीज बनाता है जबकि नीचे की ओर तीन बनाता है। टेक्निकली निफ्टी ने पिछले कुछ हफ्तों में 2008 का निचला स्तर दूसरी बार छू लिया है और गुरुवार को यह पलटा है, इससे लगता है कि हम आने वाले दिनों में कुल सुधार और कंसॉलिडेशन देख सकते हैं।