facebookmetapixel
ट्रंप-जिनपिंग के बीच फोन कॉल: टिकटॉक डील पर बनी सहमति, दोनों देशों के बीच व्यापार व यूक्रेन युद्ध पर चर्चाBS Blueprint: आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा खरीद में तेजी और IPR पूरी तरह भारत में, रक्षा सचिव सिंह ने कहापाक-सऊदी रक्षा समझौते पर भारत का सतर्क रुखइस दीवाली चमकेंगे नए सितारे त्योहारी महीने में सुपरस्टार्स के बिना ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं कई बड़ी फिल्मेंGST कटौती से सौर पंप होंगे सस्ते, किसानों को सालाना 1,750 करोड़ का लाभ: प्रह्लाद जोशीतीन महीने में 50% चढ़ गया FMCG Share, ब्रोकरेज ने कहा – अभी तो शुरुआत, ₹400 तक जाएगा भावGST 2.0: 40% जीएसटी में बदलाव से सॉफ्ट ड्रिंक और सिगरेट वितरकों की कार्यशील पूंजी अटकीPM Kisan Yojana: सीमा पर किसानों को जल्द मिलेगा पीएम-किसान लाभ, राज्य से प्रमाणन के बादचाबहार बंदरगाह की राह में रोड़ा, अमेरिका के कदम से भारत की रणनीति पर असरThe Blueprint Discourse: भारत के अंतरिक्ष विजन पर इसरो चेयरपर्सन डॉ. वी नारायणन [देखें]

रेपो दर के झटके से उबरे बैंकिंग शेयर

Last Updated- December 07, 2022 | 5:03 AM IST

रेपो रेट बढ़ने की तीखी प्रतिक्रिया स्वरूप गुरुवार को पहले कारोबारी घंटे में ही बैंकिंग सेक्टर के शेयर 4 फीसदी टपक गए। हालांकि बाद में इस क्षेत्र ने अच्छी वापसी की।


कारोबार के अंतिम घंटों में ब्रॉडर ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग के शेयरों ने अच्छी वापसी की। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में बैंकेक्स 0.28 फीसदी या 19.47 अंक बढ़कर 7037.89 अंकों पर बंद हुआ।

आज सबसे अधिक फायदे में रहे बैंकिंग शेयर हैं, एसबीआई (2.31 फीसदी बढ़कर 1339.7 रुपये पर बंद),आईसीआईसीआई बैंक (0.09 फीसदी की बढ़कर 742.3 रुपये पर बंद) और यस बैंक (2.26 फीसदी बढ़कर 140.35 रुपये पर बंद)। गोल्डन सैक्स के तुषार पोद्दार ने बताया कि यह कदम सही दिशा में जा रहा है जो अप्रत्याशित नहीं  है।

उनका मानना है कि आने वाले समय में कड़े मौद्रिक उपाय किए जाएंगे। 29 जुलाई को होने वाली अगली समीक्षा बैठक में रेपो रेट चौथाई फीसदी और बढ़ सकती है। उन्हें सीआरआर में भीआधा प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है। आज इससे पहले बीएसई बैंकेक्स चार प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,702.33 अंक के दिन के निम्नतम स्तर को छू गया जबकि कल यह 7,018.42 पर बंद हुआ था।

दोपहर के कारोबार में यह 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,932.25 अंक की ऊंचाई पर रहा। केजरीवाल रिसर्च एंड सर्विस के निदेशक अरुण केजरीवाल ने तो यहां तक कह दिया कि बाजार में अफरा-तफरी का माहौल है और बाजार ने अपनी साख खो दी है। आरंभिक कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 5.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 702.15 रुपए तक नीचे चला गया, जबकि दोपहर में यह सुधरकर 731.75 रुपए हो गया, लेकिन फिर भी इसमें गिरावट रही, हालांकि अंत में यह थोड़ा बढ़ा।

एसबीआई 4.36 प्रतिशत के शेयर गिरावट के साथ 1252.30 रुपए तक नीचे चला गया, लेकिन बाद इसमें 0.19 प्रतिशत की तेजी आई और दोपहर में इसमें 1,307 रुपए पर कारोबार हो रहा था।

First Published - June 12, 2008 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट