रेपो रेट बढ़ने की तीखी प्रतिक्रिया स्वरूप गुरुवार को पहले कारोबारी घंटे में ही बैंकिंग सेक्टर के शेयर 4 फीसदी टपक गए। हालांकि बाद में इस क्षेत्र ने अच्छी वापसी की।
कारोबार के अंतिम घंटों में ब्रॉडर ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग के शेयरों ने अच्छी वापसी की। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में बैंकेक्स 0.28 फीसदी या 19.47 अंक बढ़कर 7037.89 अंकों पर बंद हुआ।
आज सबसे अधिक फायदे में रहे बैंकिंग शेयर हैं, एसबीआई (2.31 फीसदी बढ़कर 1339.7 रुपये पर बंद),आईसीआईसीआई बैंक (0.09 फीसदी की बढ़कर 742.3 रुपये पर बंद) और यस बैंक (2.26 फीसदी बढ़कर 140.35 रुपये पर बंद)। गोल्डन सैक्स के तुषार पोद्दार ने बताया कि यह कदम सही दिशा में जा रहा है जो अप्रत्याशित नहीं है।
उनका मानना है कि आने वाले समय में कड़े मौद्रिक उपाय किए जाएंगे। 29 जुलाई को होने वाली अगली समीक्षा बैठक में रेपो रेट चौथाई फीसदी और बढ़ सकती है। उन्हें सीआरआर में भीआधा प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है। आज इससे पहले बीएसई बैंकेक्स चार प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,702.33 अंक के दिन के निम्नतम स्तर को छू गया जबकि कल यह 7,018.42 पर बंद हुआ था।
दोपहर के कारोबार में यह 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,932.25 अंक की ऊंचाई पर रहा। केजरीवाल रिसर्च एंड सर्विस के निदेशक अरुण केजरीवाल ने तो यहां तक कह दिया कि बाजार में अफरा-तफरी का माहौल है और बाजार ने अपनी साख खो दी है। आरंभिक कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 5.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 702.15 रुपए तक नीचे चला गया, जबकि दोपहर में यह सुधरकर 731.75 रुपए हो गया, लेकिन फिर भी इसमें गिरावट रही, हालांकि अंत में यह थोड़ा बढ़ा।
एसबीआई 4.36 प्रतिशत के शेयर गिरावट के साथ 1252.30 रुपए तक नीचे चला गया, लेकिन बाद इसमें 0.19 प्रतिशत की तेजी आई और दोपहर में इसमें 1,307 रुपए पर कारोबार हो रहा था।