facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Bank Stocks पर आई ग्लोबल ब्रोकरेज की BUY की सलाह, कहा- ₹1,758 तक जाएगा भाव

HDFC, Bandhan और Bank of Baroda के तिमाही नतीजों से पहले नोमुरा की रिपोर्ट में क्या कहा गया? जानिए तीन बड़े बैंकों का हाल

Last Updated- April 07, 2025 | 7:43 PM IST
Stocks To Watch today

HDFC Bank, Bandhan Bank और Bank of Baroda ने मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों से पहले अपना प्री-अपडेट जारी कर दिया है। इसके आधार पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने इन बैंकों पर अपनी रिपोर्ट साझा की है। रिपोर्ट में डिपॉजिट ग्रोथ, लोन बुक, कलेक्शन एफिशिएंसी और अन्य फाइनेंशियल पैरामीटर्स के आधार पर तीनों बैंकों की परफॉर्मेंस का मूल्यांकन किया गया है।

HDFC Bank: मुश्किल हालात में भी शानदार परफॉर्मेंस

नोमुरा की रिपोर्ट के अनुसार, HDFC Bank ने तिमाही आधार पर 4% की ग्रॉस लोन ग्रोथ दर्ज की है, जबकि सालाना आधार पर यह 5.4% रही। डिपॉजिट ग्रोथ 5.9% की रही, जिसमें CASA डिपॉजिट्स (करंट और सेविंग्स अकाउंट) में 8.2% का इजाफा देखा गया। बैंक की CASA रेशियो बढ़कर 34.8% हो गई है, जो एक सकारात्मक संकेत है। नोमुरा का मानना है कि बैंक की लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो अब 97% पर आ गई है, जिससे भविष्य में लोन ग्रोथ और रफ्तार पकड़ सकती है। इसी आधार पर ब्रोकरेज हाउस ने HDFC बैंक पर ‘Buy’ की रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 1920 रुपये तय किया है। आज बैंक का शेयर 1,758.15 पर बंद हुआ। इस लिहाज से ये 9% का रिटर्न दे सकता है।

Bandhan Bank: सुधार के संकेत लेकिन दबाव बरकरार

Bandhan Bank ने इस तिमाही में 4.5% की ग्रॉस लोन ग्रोथ और 7.2% की डिपॉजिट ग्रोथ रिपोर्ट की है। हालांकि CASA डिपॉजिट्स में गिरावट आई है और CASA रेशियो घटकर 31.4% रह गया है। बैंक की कलेक्शन एफिशिएंसी माइक्रोफाइनेंस में 97.7% और गैर-माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में 98.4% रही है।

नोमुरा ने रिपोर्ट में कहा है कि बैंक के एसेट क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन स्लिपेज (एनपीए बनने की संभावना वाले लोन) अभी भी चुनौती बने हुए हैं। साथ ही, लो यील्डिंग सिक्योर्ड लोन ग्रोथ से बैंक की मार्जिन पर दबाव बना रह सकता है। इसलिए नोमुरा ने Bandhan Bank की रेटिंग ‘Neutral’ रखी है और टारगेट प्राइस 165 रुपये तय किया है। आज बैंक का शेयर 145 पर बंद हुआ। इस लिहाज से ये 13% का रिटर्न दे सकता है।

Bank of Baroda: ग्रोथ ट्रैक पर, मजबूत प्रदर्शन

Bank of Baroda की ग्रॉस लोन ग्रोथ इस तिमाही में सालाना आधार पर 12.9% और तिमाही आधार पर 4.9% रही है। खास बात ये रही कि बैंक के घरेलू खुदरा लोन (Retail Advances) में 19.4% की शानदार ग्रोथ देखी गई। डिपॉजिट्स में भी 4.9% की तिमाही बढ़ोतरी दर्ज की गई।

नोमुरा ने कहा कि FY25 में बैंक ने मैनेजमेंट की तरफ से दी गई ग्रोथ गाइडेंस के अनुरूप प्रदर्शन किया है। अब निवेशकों को NIM (Net Interest Margin) और एसेट क्वालिटी पर ध्यान देना होगा। बैंक की रेटिंग ‘Buy’ रखी गई है और टारगेट प्राइस 265 रुपये दिया गया है। आज बैंक का शेयर 229.25 पर बंद हुआ। इस लिहाज से ये 16% का रिटर्न दे सकता है।

First Published - April 7, 2025 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट