facebookmetapixel
IPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉसQ2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

भारत में बैंक मजबूत ​​स्थिति में, SVB जैसे हालात नहीं

अमेरिका ​स्थित सिलीकॉन वैली बैंक (SVB) में हुए घटनाक्रम की वजह से बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट आई

Last Updated- March 10, 2023 | 7:43 PM IST

शुक्रवार को बैंकिंग शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया। एनएसई पर बैंकिंग शेयरों के प्रदर्शन का मापक निफ्टी बैंक सूचकांक दिन के कारोबार में करीब दो प्रतिशत गिर गया था। निफ्टी-50 सूचकांक में करीब 1 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई।

विश्लेषकों का कहना है कि बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली अमेरिका ​स्थित सिलीकॉन वैली बैंक (SVB) में हुए घटनाक्रम की वजह से आई। SVB ने अपने पोर्टफोलियो में भारी नुकसान होने की वजह से बड़ी शेयर बिक्री की घोषणा की।

SVB की पैतृक कंपनी SVB Financial Group ने अपने पोर्टफोलियो से 21 अरब डॉलर मूल्य के शेयर बेचे। रिपोर्टों से पता चला है कि स्टार्टअप उद्योग में मंदी की वजह से बैंक में जमाओं की बड़ी निकासी को बढ़ावा मिला है।

इ​क्विनोमिक्स रिसर्च ऐंड एडवायजरी के संस्थापक एवं मुख्य निवेश अ​धिकारी जी चोकालिंगम के अनुसार, भारतीय बैंकिंग शेयरों में गिरावट अमेरिका में हुए घटनाक्रम की वजह से आई। उनका मानना है कि इस गिरावट का इस्तेमाल लंबी अव​धि के नजरिये से अच्छी गुणवत्ता वाले शेयर खरीदने के लिए किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘बैंकिंग शेयरों में गिरावट अमेरिका में हुए घटनाक्रम की प्रतिक्रिया है, जिसका असर जल्द दूर हो सकता है। भारतीय बैंकों को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। एसोचैम के एक ताजा अध्ययन में यह भी सुझाव दिया गया कि बैंकिंग उद्योग में सकल गैर-निष्पादित आ​स्तियां (NPA) वर्ष 2024 तक घटकर एक दशक के निचले स्तर पर आ जाएंगी। इसके अलावा, घरेलू बैंकिंग ऋण करीब 15 प्रतिशत बढ़ सकते हैं, जो एक दशक का ऊंचा स्तर है। जहां इस ऋण वृद्धि में उद्योग की भागीदारी घट रही है, वहीं उपभोक्ता ऋणों (जिन्हें ज्यादा मजबूत माना जाता है) में तेजी आ रही है।’

अमेरिकी हेज फंड Hedonova में मुख्य निवेश अ​धिकारी सुमन बनर्जी का भी मानना है कि भारतीय बैंकिंग व्यवस्था मजबूत बनी हुई है। हालांकि उनका मानना है कि निफ्टी बैंक सूचकांक में कमजोरी आएगी, जिससे बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का अच्छा अवसर पैदा होगा।

बनर्जी ने कहा, ‘भारतीय बैंकिंग व्यवस्था वै​श्विक समस्याओं से काफी हद तक दूर बनी हुई है। भारतीय बैंक विदेशी कंपनियों को ज्यादा उधार नहीं देते हैं। शुद्ध विदेशी उधारी उनके कुल ऋण बहीखाते का 4 प्रतिशत से कम है। तकनीकी तौर पर, निफ्टी बैंक सूचकांक को 39,500 के स्तर पर मजबूत समर्थन हासिल है, जिसके जल्द टूटने का अनुमान है। मैं निफ्टी बैंक सूचकांक 36,000 के आसपास पहुंचने पर शेयर खरीदना पसंद करूंगा।’

चोकालिंगम का भी मानना है कि निवेशक बैंकिंग क्षेत्र पर चयन पर जोर दें। उनके पसंदीदा शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र मुख्य रूप से शामिल हैं।

First Published - March 10, 2023 | 7:43 PM IST

संबंधित पोस्ट