facebookmetapixel
परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टी

आगाज पर 2.4 गुना चढ़ा बजाज हाउसिंग फाइनैंस, मार्केट वैल्यू में 79,000 करोड़ रुपये का इजाफा

NSE पर बजाज हाउसिंग का शेयर 95 रुपये यानी 135 फीसदी की बढ़त के साथ 165 रुपये पर बंद हुआ

Last Updated- September 16, 2024 | 10:08 PM IST
Bajaj Housing Finance rises 2.4 times on debut, market value increases by Rs 79,000 crore आगाज पर 2.4 गुना चढ़ा बजाज हाउसिंग फाइनैंस, मार्केट वैल्यू में 79,000 करोड़ रुपये का इजाफा

बजाज हाउसिंग फाइनैंस के शेयर का सोमवार को शानदार आगाज हुआ और यह शेयर 2.4 गुना चढ़ा। इससे उसकी मार्केट वैल्यू में 79,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। यह 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा वाले आईपीओ में पिछले साल नवंबर में टाटा टेक्नोलॉजिज में हुई 2.6 गुना बढ़त के बाद दूसरी सबसे बड़ी उछाल रही।

एनएसई पर बजाज हाउसिंग का शेयर 95 रुपये यानी 135 फीसदी की बढ़त के साथ 165 रुपये पर बंद हुआ जबकि इश्यू प्राइस 70 रुपये था। इस शेयर ने एनएसई पर 165 रुपये के उच्चस्तर और 146 रुपये के निचले स्तर को छुआ और करीब 10,000 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ। शेयर ने 150 रुपये के ओपनिंग प्राइस पर 10 फीसदी के ऊपरी सर्किट को छू लिया। आखिरी बंद भाव पर बजाज हाउ​सिंग फाइनैंस की वैल्यू 1.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई और वह उसे देश की सबसे मूल्यवान हाउसिंग फाइनैंस कंपनी बन गई।

विशेषज्ञों ने कहा कि बजाज हाउसिंग और टाटा टेक्नोलॉजिज की शानदार शुरुआत यह बताती है कि घरेलू बाजार ऊंची गुणवत्ता वाले कारोबारों के लिए प्रीमियम का भुगतान करने का इच्छुक है, खास तौर से उनको जिन्हें प्रतिष्ठित कॉरपोरेट समूह का समर्थन हासिल है।

बजाज हाउसिंग की शानदार शुरुआत से पहले उसके 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ को 67 गुना ज्यादा आवेदन मिले थे और कुल बोली 3.2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी। आईपीओ को अब तक के सबसे ज्यादा 80 लाख आवेदन मिले थे।

बजाज हाउसिंग के आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि 3,000 करोड़ रुपये के शेयर उसकी मूल कंपनी बजाज फाइनैंस ने बेचे। आईपीओ के बाद इस कंपनी में बजाज फाइनैंस की हिस्सेदारी 100 फीसदी से घटकर 88.75 फीसदी रह गई। अब उसकी शेष हिस्सेदारी का मूल्य 1.22 लाख करोड़ रुपये है। इस बीच, बजाज फाइनैंस के शेयर 3.4 फीसदी टूटकर 7,342 रुपये पर बंद हुए जो बजाज हाउसिंग का आईपीओ आने तक काफी चढ़ा था।

बजाज हाउसिंग के शेयर के अपर सर्किट छूने को देखते हुए यह संभव है कि आगे भी इसमें बढ़त जारी रह सकती है। हालांकि विश्लेषक सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि शेयर अब वित्त वर्ष 2025-26 के अपनी अनुमानित बुक वैल्यू के छह गुने से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है। अन्य सूचीबद्ध एचएफसी की ट्रेडिंग 0.9 गुने से 3.5 गुना के दायरे में हो रहा है जबकि परिसंपत्ति प्रोफाइल पर एक जैसा या बेहतर रिटर्न वाला है।

First Published - September 16, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट