facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

डीमर्जर की रिकॉर्ड तारीख घोषित होने के बाद Bajaj Group के शेयरों में 20% उछाल

बजाज ग्रुप की इस कंपनी ने कहा कि 11 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है

Last Updated- October 01, 2024 | 4:34 PM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार

हरक्यूलिस होइस्ट्स (HHL) का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 20% अपर सर्किट में बंद होकर ₹621.30 पर पहुंच गया। कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के डीमर्जर के लिए 11 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की, जिसके बाद यह तेजी देखी गई।

बजाज ग्रुप की इस कंपनी ने कहा कि 11 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है, ताकि उन पात्र शेयरधारकों का निर्धारण किया जा सके, जिन्हें स्कीम के तहत Indef मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के सिक्योरिटीज अलॉट किए जाएंगे।

स्मॉल कैप कंपनी हरक्यूलिस होइस्ट्स का औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम आज कई गुना बढ़ गया। 2:43 बजे तक एनएसई और बीएसई पर कुल 2.67 मिलियन इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ, जो हरक्यूलिस होइस्ट्स की कुल इक्विटी का 8.35% है। इसके अलावा, इन एक्सचेंजों पर 1,40,000 शेयरों के लिए खरीद आदेश पेंडिंग थे।

हरक्यूलिस होइस्ट्स के शेयर ने 15 जुलाई 2024 को ₹655.05 का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था। मई 2023 से पिछले 18 महीनों में, बीएसई पर इसके शेयरों में 211% की बढ़त देखी गई है।

हरक्यूलिस होइस्ट्स लिमिटेड (HHL) और Indef मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (IML) के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को कंपनी के निदेशक मंडल ने 23 सितंबर 2022 को मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत HHL के मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय को उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (WOS) IML को डीमर्जर के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा, ताकि HHL के निवेश व्यवसाय से मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय को अलग किया जा सके।

इस योजना के बाद, HHL अपना निवेश व्यवसाय जारी रखेगा।

हरक्यूलिस होइस्ट्स (HHL) के डीमर्जर के बाद शेयरधारकों को 1:1 अनुपात में नए शेयर दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि जितने शेयर HHL में हैं, उतने ही नए शेयर IML में मिलेंगे। HHL के IML में जो शेयर थे, वे रद्द कर दिए जाएंगे, जिससे दोनों कंपनियों के शेयरधारक एक जैसे हो जाएंगे।

हरक्यूलिस होइस्ट्स के अनुसार, इस डीमर्जर से मैन्युफैक्चरिंग और निवेश व्यवसाय अलग हो जाएंगे, जिससे कंपनी का मूल्य बढ़ेगा। इससे नए निवेशकों, ज्वाइंट वेंचर्स, तकनीकी साझेदारों को आकर्षित करने और नए विकास के मौके मिलने की संभावना है।

कंपनी ने अपनी FY24 की रिपोर्ट में बताया कि मटेरियल हैंडलिंग उद्योग का विकास निर्माण, बुनियादी ढांचे, मैन्युफैक्चरिंग, परिवहन और शिपिंग गतिविधियों के विस्तार पर निर्भर है। जैसे-जैसे खाद्य प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि और रसायन उद्योग आधुनिक हो रहे हैं, मटेरियल हैंडलिंग सिस्टम की मांग बढ़ेगी।

कंपनी ने यह भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत होने से मैन्युफैक्चरिंग उत्पादों की मांग बढ़ेगी, जिससे मटेरियल हैंडलिंग उत्पादों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के लिए बड़े मौके बनेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि भविष्य में यह ग्रोथ 7-10 प्रतिशत की स्थिर दर पर रहेगी।

First Published - October 1, 2024 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट